Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List: बिहार इंटरमीडिएट फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2021 list, Document, Last Date

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List

दोस्तों, हमारे देश में शिक्षा एक ऐसी चीज है,जिसे प्राप्त करना लड़कों के लिए तो बेहद आसान है।आज भी कई जगह ऐसी है जहां पर लड़कियों कों शिक्षा प्राप्त करना बहुत मुश्किल है। और वह कारण कुछ भी हो सकता है | लेकिन, सब से बड़ी समस्या होती है उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होना जिस वजह से वह अपनी बेटी को 10वी या 12वी तक पढ़ा तो देते है मगर उनके लिए भी उसको आगे के लिए पढ़ना बहुत मुश्किल होता है। Inter 1st Division Scholarship Yojana. आज हम आपको Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List के बारे में सभी जानकारी देंगे।

इसलिए बिहार की राज्ये सरकार ने अपने राज्ये में जो भी होनहार बालिकाएं है जो की पढ़ने में काफी तेज़ है। सरकार ने उनकी आगे की पढाई के लिए BSEB 12th 1st division scholarship 2021 योजना को लेकर आयी है जिसके माध्यम से जो बालिका इंटर की परीक्षा को फर्स्ट डिवीजन से पास करती है तो उसे सरकर की तरफ से ₹25000 तक की scholarship मिल सकती है| Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List

अगर आप बिहार राज्य की छात्रा हैं। और आपने इस साल आपने इंटरमीडिएट की परीक्षा को फर्स्ट डिवीजन से पास किया है। तो यह आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी हो सकती है। क्योंकी बिहार की सरकार छात्रों के लिए Bihar Board 12nd 1st Division Scholarship को लेकर आयी है। ताकि हर कोई वह छात्रा अपने आगे की पढाई को आसानी के पूरी कर सकें। आईये दोस्तों अब हम जानते है की यह स्कीम क्या हैं ? और क़िस तरह से आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। (बिहार इंटरमीडिएट फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2021 list)

सारांश (summary) – Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List

  • योजना का नाम – 1st Division Scholarship Yojana (Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List)
  • योजना किसके द्वारा चलाया जा रहा है – बिहार की राज्ये सरकार द्वारा।
  • इस योजना को कब लाया गया था – 16 अगस्त, 2020
  • इस योजना से किसको लाभ मिलेगा – इस योजना से उन बालिकाओ को लाभ मिलेगा जिन्होंने अपनी इंटर की परीक्षा को फर्स्ट डिवीज़न से पास किया है।
  • योजना के लिए आवेदन कैसे दे सकते है – ऑनलाइन।
  • इस योजना को लाने का क्या लक्ष्य है – सरकार द्वारा इस योजना को लाने का यह लक्ष्य है कि जो बालिकाएं पढ़ने में अच्छी होती है वह अपनी आगे की पढ़ाई को बिना दिक्कतों के कर सकें।
  • योजना बनाने से क्या लाभ होगा – इस योजना से लाभ होगा  कि जो बालिका अपनी पढ़ाई को अगर किसी वजह से नहीं कर सकती है। लेकिन वह पढ़ने में अच्छी है तो इस योजना की मदद से वह अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकेगी। जिससे हमारा देश एक अच्छी कल की हो जा सकेगा
  • Official website – https://ekalyan.bih.nic.in/
Bihar 1st Division Scholarship योजना क्या हैं

Important Links For बिहार इंटरमीडिएट फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2021 list

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

BSEB 12th 1st Division Scholarship 2021 list (E Kalyan) Click Here 
Apply Online (E Kalyan) Click Here 
Inter NSP Cut Off List 2021 (NSP) Click Here 
Apply Online (NSP) Click Here 
Join Telegram More Update This Post Biharscholarship.com Telegram Group
Bonafide Certificate (PMS) Bonafide Certificate For Inter Scholarship
Apply Online For Inter Scholarship 2021 (PMS) PMSOnline Bih Nic In
Official Site (PMS) Click Here

 

Bihar board 12th 1st Division Scholarship 2021 योजना क्या हैं?

नीतीश कुमार” जोकि बिहार के मुख्य मंत्री हैं उनकी अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा स्वीकार दिया गया है | कि जो कोई भी बालिका साल 2021 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को पास करेंगी उन बालिकाओ की शिक्षा को आगे के लिए बढ़ावा देने के लिए जो इंटर पास अविवाहित बालिकाओ को ₹25000 प्रदान करने का फैसला किया गया है। 

वैसे तो यह inter scholarship 2021 list योजना केवल बालिकाओ के लिए ही बनायीं गयी है। Inter 1st Division Scholarship योजना सिर्फ 12वी के उन छात्राओं के लिए है जिन्होंने बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट की परीक्षा को फर्स्ट डिवीजन से पास किया हैं। Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List

आपको यह बता दें कि बिहार की राज्ये सरकार ने स्कीम Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2020 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 के माध्यम से जिस भी बालिका ने अपनी पढाई को फर्स्ट डिवीजन से पास किया था। सर्कार ने उन बालिकाओ को ₹10000 की धन राशि प्रदान की थी। जो डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दिया गया था।

Bihar board Inter 1st Division Scholarship 2021 बिहार बोर्ड से जो कोई भी छात्रा इंटर फर्स्ट डिवीजन से पास होती हैं उनको दो तरह की स्कॉलरशिप दी जाती है। और वह स्कालरशिप कुछ इस प्रकार है।

1) Central Scholarship Online Form (NSP)

2) State Scholarship Online Form

1) Central scholarship Online Form (NSP) –

अगर आप बिहार बोर्ड से इंटर में फर्स्ट डिवीजन लेकर पास होते हैं। तो सरकार की तरफ से एक नेशनल scholarship पोर्टल पर scholarship list जारी की जाती है। और अगर आपका नाम scholarship list में आ जाता है। तो आप अपने scholarship के लिए आवेदन दे सकते हैं। Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List

Central scholarship योजना का आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले है। Central scholarship आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपका नाम कट ऑफ की लिस्ट में आना चाहिए। और उसके लिए आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते है। और अगर आपका नाम लिस्ट में आता है तो आप आवेदन दे सकते है। Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List

2) State Scholarship Online Form –

State Scholarship Online फॉर्म बिहार के राज्य सरकार के द्वारा दिया जाता है। अगर आप इंटरमीडिएट में फर्स्ट डिवीजन से पास होते हैं। तो इसके लिए आप आवेदन दे सकते हैं।

State scholarship योजना के आवेदन भी जल्दी शुरू होने वाले है। State Scholarship आवेदन देने के लिए से पहले भी आपका लिस्ट में आना चाहिए। और उसके लिए आप अपना नाम वेबसाइट की लिस्ट में देख सकते है। और अगर आपका नाम लिस्ट में आ जाता है तो आप आवेदन दे सकते है। Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List Yojana से होने वाले लाभ?

अब हम बात करते है की सरकार द्वारा लाये जाने वाले वाले योजना के कौन कौन से लाभ है।

  • वह कोई भी छात्रा जिसने अपनी इंटरमीडिएट की पढाई को फर्स्ट डिवीज़न से पास किया है तो यह उसके लिए एक लाभदायिक अवसकर है।
  • क्योकि फर्स्ट डिवीज़न से पास होने वाली बालिकाओ को सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप मिल सकती है।
  • इस योजना से मिलने वाली स्कॉलरशिप की धन राशि ₹25000 होगा जिसकी मदद से उससे काफ़ी बड़ी रहत मिल सकती है।
  • इस योजना की मदद से कोई भी बालिका अपनी किसी भी तरह की पढाई को पूरा करना में उससे ज्यादा दिक्कते नहीं होंगी।
  • यह एक मोटिवेशन बन सकता है छात्राओं को अपनी आगे की पढाई को करने का।
  • इस स्कॉलरशिप से छात्रा अपनी किसी भी प्रकार की पढाई को पूरा कर सकती है।
  • इससे वह छात्रा बड़े होकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन कर सकती है। जिससे हमारे देश की और भी बालिकाएं पढ़ने की इच्छुक होंगी।
  • जिन बालिकाओ ने अपने भविष्य के बारे में नहीं सोचा है वह बालिका भी अपने हुनर को पहचान सकेंगी।
  • इससे हमारे देश को एक अच्छे कल की ओर ले जाने के लिए बेहतर योगदान मिलेगा।
  • इस योजना की सहायता से बालिकाओ की शिक्षा को आगे बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List Yojana लाने से सरकार के क्या उद्देश्य हो सकते है?

अब हम जानते है की इस योजना को लाने के पीछे सरकार के उद्देश्य है। Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List

  • सरकार चाहती है की जो लड़की पढ़ने में होशियार है वह अपनी पढाई को अच्छी तरह से और आसानी से पूरा कर सकें।
  • सरकार यह नहीं चाहती वह लड़की जो पढ़ने लिखने में काबिल हो और वह अपने घर के परेशानियों की मदद से अपनी पढाई को आगे न बढ़ा पाये।
  • वैसे भी हमारे देश में लड़कियों की पढाई पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता है। मगर हो सकता है की सरकार के इस मदद की वजह से शायद कुछ लोगो की सोच में बदलाव आ जाये।
  • सरकार के इस मदद से और हमारे गांव के लोगो की छोटी सोच को बदलने से शायद हमारा देश पिछड़ा नहीं रहेगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना की मदद से गरीब लड़कियों को भी आगे पढ़ने का मौका मिलेगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना की मदद से लड़की की पढाई की फीस में थोड़ी रहत मिलेगी।
  • सरकार चाहती है की किसी भी लड़की की पढाई पैसो के कमी के चलता न रुक सकें।
  • सरकार हर ररफ से अपनी पूरी कोशिश कर रही है की हर विद्यार्थियों को होनी पढाई के लोए कोई दिक्कत न हो।
  • सरकार की एक यह भी कोशिश होती है की वह छात्रों से जुड़ सकें ताकि वह उनकी और किसी परेशानियों को सुन सकें।
  • और फिर वह छात्रों को मदद के लिए किसी और योजना को लेकर आ सकें।
Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List Official Website

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आपका नाम Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List में आता है। तो उसके बाद आप अपने लिए कैसे आवेदन दे सकते है।

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List Official Website Login Details

1) सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या अपने मोबाइल फ़ोन से उस लिंक पर जाना होगा जो हमने आपको प्रदान की है। (http://edudbt.bih.nic.in/) Login Link – Click Here

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List Login page

2) उस लिंक ekalyan.bih.nic.in पर जाने के बाद आप एक वेबसाइट में आ जायेंगे। और वह पर आपको अपना नंबर कन्फर्म कराना होगा।

3) फिर आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें पूछी सारी जानकर आपके सही तरह से देनी होगी।

4) और अंत में आपको सबमिट का बटन दबाकर अपने फॉर्म को साबित करना होगा। आप चाहे तो एक बार फिर से चेक कर सकते हैं कही आपके बारे जानकारी में कोई गलती तो नहीं।

5) अब आपने Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List योजना के लिए आवेदन दे दिया है। और कुछ दिनों बाद आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List योजना के लिए आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?

अब हम यह जानते है की आप को आवदेन देने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी।

  • आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए। (Your Aadhar Card)
  • आपके पास आपका मोबाइल नंबर होना चाहिए। (Your Mobile Number)
  • आपके पास आपकी 12वी कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए। (Twelfth Class Mark sheet)
  • आपका किसी भी एक बैंक में खता होना चाहिए। (Your Account in Bank)
  • उस बैंक का IFSC कोड आपको मालूम होना चहिए। (Your Bank IFSC Code)
  • और आपको उस बैंक के ब्रांच का नाम भी मालूम होना चाहिए। (Remember Your Banks Branch Name)

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List योजना के आवेदन के लिए रखे कुछ खास बातो का ध्यान।

अब हम जानते है की इस Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List योजना के लिए आवेदन देने के लिए आपको किन बातो का ध्यान देना चाहिए। ताकि आपसे बाद में कोई भूल न हो।

  • आपको आवेदन देते समय आपने सारी जानकारियों को सही तरह से देना होगा। क्योंकि अगर आप गलती करते हैं तो शायद आप इस योजना के लाभ उठाने से चूक जाए।
  • आप अपनी सहायता के लिए जो जानकारियां दे रहे हैं उन दस्तावेजों को अपने साथ रखें।
  • Inter 1st Division Scholarship Scheme केवल बालिका छात्रों के लिए ही है। इसमें कोई भी बालक छात्र अपना आवेदन नहक दे सकता।
  • Inter 1st Division Scholarship Yojana सिर्फ बिहार राज्य में लाया गया है। अगर आप बालिका है और आपने अपनी 12वीं की परीक्षा को फर्स्ट डिवीजन से पास किया है। तो आप इस inter scholarship yojana के योग है और आप अपना आवेदन देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो आपको अपना नाम बताने वाला होगा।
  • क्योकि इस scholarship yojana के मदद से मिलने वाले स्कॉलरशिप की राशिफल सीधे आपके बैंक खाते में आएगी जिसके लिए आपके पास सब पता है खाता भी होना चाहिए।
  • अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवा लें। जिससे मिलने वाली धन राशि को आपके खाते में कोई दिक्कत नहीं होगी।
  • आपके पास जो आपका मोबाइल नंबर है वह नंबर आपका एक्टिव होना चाहिए। क्योंकि इसमें आपका फोटो भेज और अन्य जानकारी आपको प्राप्त होगी।
  • आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे ही आवेदन नहीं दे सकते है। उसके लिए सबसे पहले आपका नाम Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List में होना चाहिए।
  • आपका नाम इस Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List में है या नहीं इस बात की पुष्टि के लिए आप उसी वेबाइट में जाकर पता कर सकते है।

Conclusion (अंतिम शब्द) – Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List

दोस्तों आज हमने आपको हमारे इस आर्टिकल के मदद से 12th 1st Division Scholarship योजना के बारे में काफी कुछ बताया है। जैसे कि इस Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List योजना को क्यों लाया गया, इस योजना को लाने के क्या लाभ और उद्देश्य है और वह योजना लाना इतना ज़रूरी क्यों है।

और हमने आपको यह भी बताया है | कि, आप किस तरह से आवेदन दे सकते है और आपको आवेदन देने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ों कि ज़रूरत पड़ेगी। और आपको किन खास बातो का ध्यान रखना होगा यह सब जानकारी हमने आपको आज प्रदान की है।

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हुम्मारा यह Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List आर्टिक्ल बेहद पसंद आया होगा और इससे मिली जानकारियां भी आपको अच्छी लगी होगी। और हमारी आपसे यह गुज़ारिश है | कि, आप हमारे इस Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के बीच शेयर करें ताकि वह भी इन जानकारियों से वखिफ हो। उन्होंने भी इन सभी बातो के बारे में पता चल सकें।

Related Post –

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List कैसे देखे?

FAQ – Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List

(Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List से जुड़े हुए कुछ प्रश्नो उत्तर)

दोस्तों चलिए अब हम इस Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 List योजाना से जुड़े हुए कुछ ऐसे प्रश्नो उत्तर के बारे में चर्चा करते हैं जोकि अक्सर पूछे जाते।

1. Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 योजना क्या हैं?

Ans – 1st Division Scholarship योजना बिहार सरकार द्वारा लायी गयी एक स्कीम है। जिसकी मदद से फर्स्ट डिवीज़न से पास होने वाली बालिकाओ को ₹25000 तक की स्कॉलर्शिप मिल सकती है।

2. Inter 1st Division Scholarship योजना को क्यों लाया गया?

Ans – Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2021 योजना को उन बालिकाओ के लिए लाया गया जिनको अपनी पढाई को पैसो के कमी के चलते रोकना पड़ता था।

3. Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2021 योजना को कोनसी सरकार लेकर आयी हैं?

Ans – 12th 1st Division Scholarship 2021 योजना को बिहार की राज्ये सरकार लेकर आयी है।

4. BSEB 12th 1st Division Scholarship 2021 योजना कौन से राज्ये में सिमित हैं?

Ans – bseb 12th 1st Division Scholarship 2021 योजना सिर्फ बिहार राज्ये में सिमित है।

5. 1st Division Scholarship योजना के लाने के लाभ क्या हैं?

Ans – 1st Division Scholarship योजना को लाने का यह लाभ है क़ि कोई बालिका जो पड़ने लिखने में काफी अच्छी है। वह अपनी पढाई को जारी कर सकती है।

6. 1st Division Scholarship योजना को लेन से हमारे देश को तरक्की होने में क़िस तरह से मदद मिलेगी?

Ans – 1st Division Scholarship योजना से हमारे देश को तरक्की होने में यह मदद मिल सकती है। क़ि हमारे देश की बालिका पढ़ लिख कर हमारे देश अचे कल की ओर लेजाने में अपना योगदान दे सकती है।

7. Bihar 1st Division Scholarship Yojana से बालिकाओ की शिक्षा में क्या असर होगा?

Ans – Bihar 1st Division Scholarship Yojana से बालिकाओ की शिक्षा में यह असर होगा की वह अपनी पढाई को आसानी से कर सकते है।

8. Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 Yojana से बालिकाओ को स्कॉलरशिप से कितनी धनराशि प्राप्त होगी

Ans – Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 से बालिकाओ को ₹25000 तक की स्कॉलर्शिप मिल सकती है।

9. 1st Division Scholarship योजना से मिलने वाली स्कॉलरशिप से प्राप्त होने वाली धनराशि क़िस तरह प्राप्त होगी?

Ans – Bihar Board 1st Division Scholarship योजना से मिलने वाली स्कॉलर्शिप से प्राप्त होने वाली धनराशि बालिकाओ को सीधा उनकी बैंक के कहते में प्राप्त होंगी।

10. 1st Division Scholarship Scheme से जुड़ने के लिए आपके पास बैंक में खता होना क्यों जरुरी हैं?

Ans -1st Division Scholarship Scheme से जुड़ने के लिए आपके पास बैंक में खता होना इस लिए जरुरी है क्योकि स्कॉलर्शिप से मिलने वाली धनराशि सीधे आपके कहते में मिलेगी।

महत्वपूर्ण बिंदु !!

Leave a Comment