Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List- आज के इस लेख में हम आपको bihar board 10th 1st division scholarship 2021 list के बारे में जानकारी देने वाले है। यदि आप बिहार बोर्ड से पढ़ रहे है तो आपको इस स्कॉलरशिप का लाभ मिल सकता है, परंतु इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, और यदि आप इसके बारे में पूरी जानकारी नही प्राप्त करते है तो आपको इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने में समस्या आ सकती है। तो इसी कारण हम आपको यहां पर इस स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से बता रहे है।

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List
Post Name | Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List |
Who Can Apply | Only People Of Bihar State |
Scholarship | Bihar Board Matric 1st Division Scholarship |
Important Links For Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List
Link 1 | Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List (Live Now) |
Link 2 | Bihar board matric 1st division scholarship 2021 |
Types Of Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2021 List ?
आपको जानकर हैरानी होगी बिहार में दो तरह के स्कॉलरशिप दिए जाते हैं एक बिहार गवर्नमेंट के द्वारा एक कल्याण वेबसाइट के माध्यम से स्कॉलरशिप दिया जाता है दूसरा सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा एनएसपी यानी नेशनल स्कॉलरशिप के द्वारा स्कॉलरशिप दिया जाता है |
बिहार में दो तरह के बिहार बोर्ड के द्वारा बिहार बोर्ड 10th फर्स्ट डिविजन स्कॉलरशिप 2021 लिस्ट जारी किया जाएगा, दोनों लिस्ट के बारे में नीचे आपको पूरी जानकारी बताई जाएगी |
तू चली सब जानते हैं कि बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021 का कौन-कौन लिस्ट जारी किया जाता है और उसका नाम क्या है |
- E-kalyan Bihar board 10th first division scholarship list.
- National scholarship Bihar board Matric first division scholarship list.
बिहार में इन्हीं दो लिस्ट के माध्यम से मैट्रिक स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन लिया जाता है जिनका भी इस लिस्ट के अंदर नाम रहता है वह लोग स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, तो चलिए जान लेते हैं बारीकी से दोनों लिस्ट के बारे में |
E kalyan Bihar board 10th first division scholarship 2021 list
बिहार में ई कल्याण के माध्यम से भी मैट्रिक का स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन होता है, इसे हम मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन राशि के नाम से भी जानते हैं अगर आप मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास आउट हुए हैं और आपका स्कॉलरशिप के लिस्ट में नाम है तो आप ई कल्याण वेबसाइट के माध्यम से स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
ई कल्याण स्कॉलरशिप का लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप ई कल्याण स्कॉलरशिप का लिस्ट चेक कर सकते हैं |
National scholarship Bihar board Matric first division scholarship list
आपको ज्ञात होगा कि बिहार में दो तरह के स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन होता है, आज हम आपको नेशनल स्कॉलरशिप मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिविजन स्कॉलरशिप 2021 लिस्ट कैसे देखना है कहां से डाउनलोड करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताऊंगा |
नेशनल स्कॉलरशिप मैट्रिक फर्स्ट डिविजन स्कॉलरशिप लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें वहां पर आपको पूरी जानकारी बताई गई है |
यह जो Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List है यह मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आती है और यह उन छात्राओं को दी जाती है जो फर्स्ट डिवीजन से पास होते है। इस स्कॉलरशिप में 10000 का प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से उन सभी छात्राओं को दी जाती जो इसके हकदार होते है और यह सीधी उनके बैंक खातों में जमा होती है। परंतु इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए आपको E Kalyan के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है। तो आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है इसकी प्रक्रिया हम आपको आगे बताएंगे।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2021 क्या है ?
तो चलिए अब हम आपको बताते है कि आखिर यह मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना 2021 क्या है। यह बिहार सरकार की ही एक योजना है जो उच्च शिक्षा को आगे बढाने के लिए सभी छत्राओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए मदद करती है। इस मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जमाती के सभी छात्राओं को जो फर्स्ट डिवीज़न से पास होते है उनको 10,000 रुपये की राशि देती है। यह एक ऐसा निर्णय है जो बिहार सरकार ने छात्राओं के अच्छे भविष्य के लिए लिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह योजना 4 योजना को मिलाकर बनाई गई है, और वह कौन सी 4 योजना है उनके नाम हम आपको नीचे बताते है।
- मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृत्ति योजना
- मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघावृत्ति योजना
bihar board matric 1st division scholarship Important Documents
बिहार बोर्ड फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2021 list के अनुसार आवेदन करते समय आपके पास कुछ इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट होना आवश्यक होता है। तो चलिये अब हम आपको बताते है कि आखिर वह कौन से डाक्यूमेंट्स है जो आपके पास होना आवश्यक है।
- पंजीकरण क्रमांक
- जन्म तिथि/कुल अंक
- आधार :- नंबर और नाम
- बैंक खाता
- आईएफएससी कोड
- बैंक खाता के धारक का नाम
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास होना आवश्यक है। यदि आपके पास ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स नही है तो आप आवेदन नही कर सकते है।
Types Of Bihar Matric 1st Division Scholarship 2021
bihar board 10th scholarship 2021 list के भी दो प्रकार है जो हम आपको नीचे बता रहे है।
- Central Scholarship online form ( NSP )
- State Scholarship Online Form
चलिए अब सबसे पहले हम Central Scholarship online form ( NSP ) की बात करते है और उसके बाद हम State Scholarship Online Form की बात करेंगे।
Central Scholarship online form ( NSP )
Central Scholarship यह केंद्र सरकार की योजना है और यह केंद्र सरकार के तरफ से ही दी जाती है। अगर आप परीक्षा में 1st division से पास होते है तो केंद्र सरकार अपनी ओर से नेशनल स्कॉलरशिप लिस्ट स्कॉलरशिप पोर्ट पर जारी करती है। इस लिस्ट में उन सभी के नाम होते है जो इस स्कॉलरशिप पाने के लिए योग्य है। अगर आपका भी नाम इस लिस्ट में है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। यह तो थी Central Scholarship की बात, तो चलिए अब State Scholarship की बात करते है।
State Scholarship Online Form
State Scholarship राज्य सरकार की योजना है और यह राज्य सरकार के तरफ से दी जाती है। अगर आप परीक्षा में 1st division से पास होते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते है और आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
bihar board 10th 1st division scholarship 2021 list के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए। क्योंकि आपको इस स्कॉलरशिप का लाभ तभी मिल सकता है जब आपका नाम Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List में हो। तो चलिए अब हम आपको बताते है कि आप इस लिस्ट को कैसे चेक कर सकते है।
How to Check Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List कैसे चेक करे ?
जब स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना शुरू हो जाएगा तब E कल्याण वेबसाइट बिहार बोर्ड फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2021 list जारी कर दी जाती है, तो आप सभी को आवेदन करने से पहले लिस्ट को चेक करना होगा। यदि आप Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List चेक करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यदि आप नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप आसानी से स्कॉलरशिप लिस्ट चेक कर सकते है।
Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List – बिहार बोर्ड फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2021 list

- आपको सबसे पहले http://edudbt.bih.nic.in/ इस वेबसाइट पर जाना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपको इस पेज पर ” मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना : – मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें ” इसपर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने और एक नया पेज खुल जाएगा, अब आपको इस पेज पर ” Verify Name and Account Detail ” इसपर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने और एक नया पेज खुल जाएगा। अब इस पेज पर आपको District और College Name सिलेक्ट करना है।
- सिलेक्ट करने के बाद View बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप view बटन पर क्लिक करोगे आपके सामने लिस्ट आ जाएगी।
ऊपर दिए गए स्टेप्स को आप ठीक से फॉलो करते है तो आप अपनी लिस्ट आसानी से देख पाओगे। चलिए अब हम आपको यह बताते है कि आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है।
Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप चाहे तो https://ekalyan.bih.nic.in/ इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है।
- इसके बाद आपको ” मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना ” यहां पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने और एक नया पेज खुल जाएगा, इसके बाद आपको ” मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना : – मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें ” यहां पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने और एक नया पेज खुल जाएगा। अब इस पेज पर आपको Click here to Apply पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जाएगा। अब इस पेज पर आपको Registration Number, Date of birth और टोटल मार्क्स टाइप करना है और फिर नीचे कोड डालकर लॉगिन कर देना है।
Bihar board matric 1st division scholarship 2021 FAQ
Q. 1. Bihar board matric 1st division scholarship 2021 के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
यदि आप बिहार बोर्ड के छात्र है, और बिहार बोर्ड से 1st डिवीज़न के साथ पास होते है, फिर चाहे आप लड़का हो या लड़की दोनों इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र है।
Q. 2. Bihar board matric 1st division scholarship 2021 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?
चाहिए। और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://ekalyan.bih.nic.in/यह है।
Q. 3. Bihar board matric 1st division scholarship में कितनी राशि दी जाती है ?
Bihar board matric 1st division scholarship 2021 के लिए आप आवेदन करते है तो आपको 10,000 रुपये की राशि दी जाती है।
Q.4. bihar board matric 1st division scholarship 2021 की अंतिम तारीख क्या है ?
यदि हम इस स्कॉलरशिप के एलिजिबिलिटी की बात करे तो इस स्कॉलरशिप के लिए BSEB पटना से 1st डिवीज़न से मैट्रिक पास करने वाले सभी छात्र एलिजिबल है।
Q.5. bihar board matric 1st division scholarship 2021 list pdf कैसे डाउनलोड करे ?
bihar board matric 1st division scholarship 2021 list pdf डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी बताई गई है |
Conclusion
तो आज के इस लेख में हमने आपको bihar board matric 1st division scholarship 2021 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही इसे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे।
महत्वपूर्ण बिंदु !!
dear sir help me kese kare sir koi video dal do . plese sir reply me