Bihar Post Matric Scholarship Bonafide Certificate क्या है?
आपको बता दें कि Bihar Post Matric Scholarship Bonafide Certificate छात्रवृत्ति का फॉर्म आवेदन करने के लिए सबसे अहम भूमिका निभाती है Pmsonline Bih Nic in Bonafide Certificate. अगर आपके पास बोनाफाइड सर्टिफिकेट नहीं रहता है तो आप Pmsonline Bih Nic in की वेबसाइट पर इंटर स्कॉलरशिप 2021 के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे |

Details For Pmsonline Bih Nic in Bonafide Certificate
आर्टिकल | Post Matric Scholarship Bihar Bonafide Certificate |
छात्रवृति | Inter Scholarship 2021 |
अंतिम तिथि | 30-09–2021 |
किसके द्वारा जारी किया जाता है | जिस कॉलेज में पढ़ रहे है उनके प्रधानाचार्य से |
Important Links For Bihar Post Matric Scholarship Bonafide Certificate
Bonafide Cert Semple. | Click Here |
Fee Structure | Click Here |
Bonafide Certificate Kaisa Hota Hai?
आप लोगों के मन में बहुत सारा कैसन हो रहा होगा की बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसा होता है, इस पोस्ट को अगर आप अंत तक पढ़ते हैं तो आपको pms online bonafide certificate के बारे में ए टू जेड जानकारी दी जाएगी |
हम आपको बता दें कि जब आप पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021 के द्वारा इंटर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपसे बोनाफाइड सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए बोला जाता है
वहां पर आपके दिखाया भी जाता है कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसा होता है, आपने वहां पर नहीं देखा है तो मैं आपको नीचे एक इमेज देता हूं जिसके माध्यम से आप देख पाएंगे Bonafide Certificate Kaisa Hota Hai.
Bonafide Certificate for Post Matric Scholarship कैसे बनाये ? | Bonafide Certificate Kaise Banaye
बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपके पास मात्र एक ही ऑप्शन है वह है आपका कॉलेज या फिर आपका स्कूल जहां आपका अभी एडमिशन है |
अगर आप बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आगे पढ़ाई करने के लिए किसी कॉलेज या किसी स्कूल में एडमिशन लेना होगा, उसके बाद जो भी स्कूल में आप एडमिशन लेंगे उस कॉलेज या स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा कॉलेज के लेटर पैड पर बोनाफाइड सर्टिफिकेट बना कर के दिया जाएगा | ऊपर आपको बताया गया है कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसा होता है, तो चलिए हम जान लेते हैं एक उदाहरण के साथ कि Bonafide Certificate for Post Matric Scholarship कैसे बनाये ? | Bonafide Certificate Kaise Banaye.
माली जी अभी आप 2021 मैं इंटर पास किए हैं और ग्रेजुएशन में नामांकन करा लिए हैं किसी कॉलेज में, तो आपका बोनाफाइड सर्टिफिकेट ग्रेजुएशन के कॉलेज या स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा कॉलेज के लेटर पैड पर बना करके दिया जाएगा |
आशा करते हैं आपको पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसे बनाया जाता है और किसके द्वारा बनाया जाता है
किस कॉलेज से Bonafide Certificate बनवाया जायेगा ?
जिस कॉलेज में अभी आप पढ़ रहे होंगे उस कॉलेज से ही आपका बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाया जा सकता है, अगर आपने ग्रेजुएशन या पॉलिटेक्निक या बीएड या फिर किसी और चीज की पढ़ाई कर रहे हैं और आप स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उस कॉलेज से आप अपना बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं |
कौन कौन से छात्र छात्रा Bonafide Certificate For Post Matric Scholarship का बनवा सकते है ?
बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कुछ नियम कानून होते हैं जिनके बारे में नीचे आपको पूरी जानकारी बताई गई है
- अगर आप इंटर पास है और आपने कहीं पर भी एडमिशन नहीं लिया है तो आप बोनाफाइड सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकते हैं
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको आगे की पढ़ाई करना जरूरी है
- अगर आप इंटर पास कर गए हम और ग्रेजुएशन में नामांकन भी करा लिए हैं तो आप बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं |
Post Matric Scholarship Bihar Bonafide Certificate फायदे?
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के बहुत सारे फायदे हैं, पर अभी सिर्फ बोनाफाइड सर्टिफिकेट का उपयोग स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिया जा रहा है| अगर आप छात्रवृत्ति का फॉर्म फिल अप करना चाहते हैं तो आपको बोनाफाइड सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी |
Conclusion
आशा करते हैं कि आपको बोनाफाइड सर्टिफिकेट के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट कौन लोग बनवा सकते हैं बोनाफाइड सर्टिफिकेट किस कॉलेज से बनाया जाता है इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी |
अगर अब बिहार के संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं गूगल पर सर्च करें biharscholarship.com !!
1. Bonafide Certificate किस कॉलेज से बनता है ?
जिस कॉलेज से अभी आप पढ़ रहे है उसी कॉलेज से |
2. क्या Bonafide Certificate को letterhead पर बनवाना है ?
जी हा, Bonafide Cert. को letterhead पर ही बनवाना है |
महत्वपूर्ण बिंदु !!