New NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना 2021: Very Useful

NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship 2021

(NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना) हमारे देश में छात्रों को पढाई के लिए कई सारी दिक्कतों का सामना पड़ता है। खास कर उन छात्रों के लिए जिनकी घरो की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर है। क्योकि आज कल पढाई काफी मेहेंगी होती जा रही है और इससे छात्रों की दिक्कते बढ़ती जाती है। कुछ छात्र भले ही अपनी आगे की पढाई को किसी तरह से कर लेते है लेकिन ज्यादा तर गरीब छात्र अपनी आगे की पढाई को छोड़ देते है क्योकि यह उनकी मज़बूरी बन जाती है। और वह अपने परिवार वालो की मदद में लग जाते है ताकि वह घर को चलाने में अपने परिवार की मदद कर सकें।

इसके लिए वह कोई छोटा मोटा काम ढूंढ लेते है जिससे उनका भविष्य और हुनर दोनों ऐसी ही बर्बाद हो जाते है। जिसके लिए भारत सरकार केवल छात्रों की सहायता के लिए NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना को लेकर आयी है। ताकि छात्र अपनी पढाई को आसानी से बिना किसी दिक्कत के कर सकते।

यदि आप मुस्लिम समुदाय से हैं और अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए अगर आप किसी स्कॉलरशिप के लिए सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए बेहद खास मौका हो सकता है। क्योंकि भारत सरकार मुस्लिम समुदाय के छात्रों के लिए Pre matric and post matric scholarship लेकर आयी है। इसमें Pre matric यनी 1 से लेकर 10वी तक कि पढाई के लिए आवेदन कर सकते है।

और Post matric यनी 11वी से लेकर उसके आगे किसी भी कोर्स कि पढाई के लिए आप आवेदन दे सकते है। सरकार के तहत जिन छात्रों को अपनी पढाई को आगे बढ़ाने के लिए पैसो की दिक्कत सामना करना पड़ता है वह छात्र इस स्कॉलरशिप के माध्यम से अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं।

सरकार बस यह चाहती है कि हर छात्रों को अपनी आगे कि पढाई करने में कोई दिक्कत न हो। ताकि छात्रों के अंदर का हुनर कही खो न जाए। इसलिए सरकार इस योजना को लेकर आयी है ताकि कोई भी गरीब छात्र अपनी पढाई को आसानी से कर सकें। और पैसो का बांध उसकी पढाई के सामने न आ सकें। तो आईये जानते इस योजना के बारे में पूरी जानकारी।

सारांश (summary) –

  • योजना का नाम – NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship
  • किसने शुरू किया – भारत सरकार ।
  • लाभ किसको मिलेगा – भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के छात्रों को।
  • पंजीकरण कैसे होगा – ऑनलाइन।
  • लक्ष्य – छात्र अपनी पढाई को बिना पैसो की ज्यादा चिंता किये आसानी से कर सकें।
  • लाभ – हर वह छात्र जो मुस्लिम समुदाय से है वह अपनी किसी भी पढाई को बिना किसी दिक्कत के कर सकते है।
  • Official website – https://scholarships.gov.in/
NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship

NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship Yojana क्या है?

भारत सरकार द्वारा छात्रों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए Pre Matric and Post Matric Scholarship स्कीम को लाया गया है। जिसके तहत छात्र अपने किसी भी तरह की पढ़ाई को स्कॉलरशिप के माध्यम से पैसों की चिंता को ज्यादा ना करते हुए आसानी से कर सकते हैं। इस स्कीम में आप  pre matric द्वारा आप पहली क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक  के लिए आवेदन कर सकते हैं।

और post matric द्वारा आप  दसवीं क्लास से लेकर आगे किसी भी सब्जेक्ट की पढाई के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप अभी दसवीं कक्षा में है और आगे भी गयरवीं कक्षा में प्रस्थान करने वाले हैं तो आपको post matric द्वारा आवेदन देना होगा।

अब इस योजना के लिए हर कोई छात्र आवेदन नहीं दे सकता। योजना के आवेदन के लिए छात्र को पढ़ने में अच्छा होना होगा ताकि वह भारत को अच्छे कल की ओर ले जा सकें और इस योजना के लिए वह छात्र भी आवेदन नहीं दे सकता जो अमीर घराने से है। यह योजना केवल गरीब छात्र के लिए है।

Pre Matric and Post Matric Scholarship योग्यता

अब हम जानते है कि आपको इस योजना के लाभ को उठाने के लिए योग्यता कौन कौन सी है।

  • Pre matric के आवेदन के लिए छात्रों को अपने फाइनल की  परीक्षा में कम से कम 50% मार्क्स लाने होंगे। और छात्रों के परिवार की सालाना आये 1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • Post metric के आवेदन के लिए छात्रों को अपने फाइनल की परीक्षा में कम से कम 50% मार्क्स लाने होंगे। और छात्रों के परिवार की सालाना आये 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना के लाभ

अब हम जानते हैं कि सरकार द्वारा लाए जाने वाले इस योजना के कौन-कौन से लाभ हैं।

  • इस योजना के माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई को आसानी से कर सकता है जिसके लिए उसे पैसों की चिंता कम करनी पड़ेगी।
  • छात्र Pre matric से पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढाई को कर सकता है।
  • छात्र Post matric से दसवीं कक्षा से ले कर अपनी आगे की किसी भी पढाई के लिए कर सकता है।
  • छात्र अपने आगे की पढाई को आसानी से पूरा कर पाएंगे। जिसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
  • अगर कोई छात्र पढ़ने में बहुत अच्छा है लेकिन उसे अपनी पढाई को आगे बढ़ाने के लिए पैसो की दिक्कत है। तो यह योजना उसके लिए लाभ दायक।
  • इस योजना को केवल मुस्लिम समुदाय के छात्रों के लिए और इसके लिए मुस्लिम समुदाय का कोई भी छात्र आवदेन दे सकता है।
  • भारत सरकार द्वारा जल्द ही इस योजना को भारत के सभी छात्र के लिए कर दिया जाएगा।
  • हर छात्रों को अपनी आगे की पढाई के लिए जो स्कॉलरशिप दी जा रही है उससे उसको पर्याप्त राशि दी जाएगी।
  • हमारे देश का भविष्य इन्ही छात्रों के हाथ में है। जिससे बाद में छात्र आगे पढ़ लिख कर देश को अच्छे से संभाल सकें।
  • योजना के तहत हर छात्र हर छात्रों को पढाई के लिए सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दिया जायेगा। ताकि छात्र अपनी पढाई तरीके से कर सकें।

NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना के उद्देश्य क्या है?

अब हम यह जानते है की साकार द्वारा इस योजना के लाने के कौन कौन से उद्देश्य है।

  • भारत के मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए पढाई में काफी सहायता मिलेगी।
  • हर वह छात्र जो पढाई में आगे है पर वह अपने घर की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण अपनी पढाई को जारी नहीं करर पा रहा है उसे भी इस योजने से काफी लाभ मिलेगा।
  • सरकार के इन योजनाओ के वजह से छात्रों को अपनी पढाई में काफी सहायता मिलेगी।
  • यह अवसर उन छात्रों के लिए लाभ दायक होगा जिनको पढाई के लिए दिक्कते होती है।
  • अगर यह योजना सफल होता है तो सरकार इस योजना को भारत के सभी छात्रों के लिए कर देगी।
  • इस योजना की सहायता से कोई गरीब छात्र भी अपनी पढाई को आगे बढ़ा सकने में उसे पूरी मदद मिलेगी।
  • सरकार के इस योजना का लाभ हर छात्र बिना दिक्कत के उठा सकें यही सरकार की पूरी कोशिश है।
  • छात्रों को योजना के तहत एक प्रयाप्त धनराशि दी जाती है। जिसकी मदद से वह अपनी पढाई कर सकता है।
  • इस योजना की मदद से हर छात्र के पास उसका खुद का बैंक में खता होगा। जिसके उससे कई सारे लाभ मिलेंगे।
  • अगर सरकार अपनी किसी नयी योजना को लाती है और उसमे भी छात्रों को धनराशि दी जाती है तो वह छात्र अपने खाते में उससे आसानी से प्राप्त कर सकता है।

Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना Official Website

दोस्तों अगर आप इस योजना के योग्य है और आप इसके लिए आवेदन देना चाहते है। तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने लिए आवेदन दे सकते है।

  • आपको सबसे पहले होने फ़ोन या डेस्कटॉप पर एक सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक हमने आपको प्रदान की है। (https://scholarships.gov.in/)
NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship
NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship
  • वेबसाइट में जाकर आपको वहां पर आवेदन करने का फॉर्म मिल जायेगा जिसमे आपको pre matric और post matric का ऑप्शन मिल जायेगा।
NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना Login
  • आप अपने हिसाब से चयन करके आगे की प्रक्रिया करे।
  • उसके बाद आपको आपके द्वारा चुना हुआ फॉर्म मिल जायेगा। जिसमे आपको अपनी सही जानकारी देनी होगी।
  • अपनी सही जानकारी देने के बाद आप अपना फॉर्म सबमिट करे।
  • और उन दस्तावेज़ों को भी साथ में दे जिनकी जानकारी आपसे मांगी गई है।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है और अब आप कुछ दिनों बाद इस योजना का लाभ उठा सकते है।

Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

चलिये अब हम यह जानते है की आपको इस योजना के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी।

  • छात्रों के पास अपने परिवार की इनकम सर्टिफिकेशन होनी चाहिए।
  • छात्रों के पास अपनी फ़ोटो भी रखे की आवश्यकता है।
  • छात्रों के पास होना रिलिजन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • छात्रों के पास उनकी मार्कशीट का होना अनिवार्य है।
  • छात्रों के पास बैंक में खता भी होना चाहिए और जानकारी के लिए पास बुक को अपने साथ रखे।
  • छात्रों के पास उनका डोमिकिल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना के लिए किन बातो का रखे ध्यान

अब हम बात करते है की आपको इस योजना के लिए आवेदन करने लिए किन बातो का ध्यान होना चाहिए। ताकि आपको आवेदन करने के लिए कोई दिक्कत न हो।

  • यह योजना केवल मुस्लिम समुदाय के छात्रों के लिए। जिसमें कोई दूसरा छात्र आवेदन नहीं दे सकता है।
  • अगर यह योजना सफल होता है तो भारत सरकार इस हो जाना को सभी छात्रों के लिए लागू कर देगी।
  • इस योजना के के लिए आपको अपनी सभी जानकारी सही तरह से भरनी होगी। ताकि आपको कोई बाद में कोई तकलीफ न हो।
  • अपनी जानकारियों के लिए आप अपने सभी दस्तावेज़ों को अपने साथ रख सकते है।
  • अगर आप अपनी जानकारियों को गलत दे देते है आपका आदेवन रद्द हो जायेगा। जो की आपके लिए ही परेशानी खड़ी कर सकता है।
  • अगर आपके पास बैंक में खता नहीं है तो आपको बैंक में खता भी होना चाहिए।
  • सरकर जो स्कॉलरशिप छात्रों को प्रदान करेगी वह उससे मिलने वाली धनराशि सिधे आपके बैंक खाते में दी जाएगी। इसीलिए आपको बैंक में खता बनाने के लिए कहा जाता है।
  • सरकार इस योजना को जल्द ही सभी छात्रों के लिए लागू करने. जा रही है। ताकि इसका लाभ सभी छात्र उठा सकें।
  • अगर कोई छात्र पढ़ने में काफी अच्छा है और उससे पढ़ने के लिए पैसो की दिखातो का सामना करना पड़ता है तो उसके लिए यह योजना काफी लाभ दायक होगा।
  • जिस वेबसाइट से आप आवेदन करेंगे वह बेहद ही सरल है और उसमे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

Conclusion (अंतिम शब्द)

आज हमने आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से सरकार द्वारा लाई गई NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना के बारे में कई सारी जानकारियां प्रदान की है। हमने आपको बताया कि यह योजना क्या है और सरकार द्वारा इससे क्यों लगाया। हमने आपको यह भी बताया है |

कि आप इस योजना के लाभ को उठाने के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते है और आपको आवेदन करने के लिए किन दस्तावेज़ों कि ज़रूरत पड़ेगी। और साथ ही आपने यह भी जाना है कि आपको इस योजना के लिए किन बातो का दयँ देना चाहिए।

हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इससे मिली जानकारी आपको बेहद पसंद आयी होगी। बस हमारी आपसे विनती है कि आप हुनर इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच शेयर कर इस नॉलेज को आगे बढ़ाये। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भी इस योजना के बारे में अच्छे से जान. सकें।

(NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना के बारे में कुछ ऐसे प्रश्न-उत्तर जो अक्सर पूछे जासकते हैं)

दोस्तों अब हम NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना के बारे कुछ प्रश्न-उत्तरो के बारे में बात करने जा रहे है। ताकि आप और भी ज्यादा अच्छे से इस योजना के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जान सकें। ताकि बाद में आपके मन में इस योजना के लिए कोई प्रश्न न रह जाये।

FAQ

1. NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना क्या है?

Ans – NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना भारत सरकार द्वारा लायी जाने वाली एक योजना है। जिसके भीतर मुस्लिम समुदाय के छात्रों को उनकी पढाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

2. Pre matric and post matric scholarship योजना किसके द्वारा लाया गया?

Ans – Pre matric and post matric scholarship योजना को भारत सरकार द्वारा लाया गया है। ताकि छात्रों की पढाई में कोई अर्चन न आये।

3. Pre matric and post matric scholarship योजना को लेकर के सरकार के क्या उद्देश्य है?

Ans – NSP Pre matric and post matric scholarship योजना को सरकार द्वारा लाने के यह उद्देश्य है कि वह छात्र जिसको अपनी पढाई को आगे करने के लिए घर कि आर्थिक स्थिति उसे रोक रही है। तो सरकार की इस योजना की मदद से वह अपनी पढाई को आसानी से बिना पैसो की दिक्कत किये कर पायेगा।

4. NSP Pre matric and post matric scholarship योजना से क्या लाभ होगा?

Ans – NSP Pre matric and post matric scholarship योजना से से यह लाभ होगा कि छात्र अपनी पढाई को आसानी से बिना किसी पैसो की दिक्कतों के कर पायेगा। और अपने देश को आगे संभालने के लिए अपना योगदान दे पायेगा |

5. NSP Pre matric and post matric scholarship योजना से किसको फ़ायदा होगा?

Ans – NSP Pre matric and post matric scholarship योजना से भारत में रहने वाले उन मुस्लिम समुदाय के छात्रों को फ़ायदा होगा जो अपनी आगे की पढाई को पैसो की दिक्कतों की वजह से नहीं कर सकते है।

6. Pre matric and post matric scholarship योजना के आवेदन के लिए आपको किन बातो को ध्यान में रखने की ज़रूरत है?

Ans – Pre matric and post matric scholarship योजना के आवेदन के लिए आपको अपने सभी दस्तावेज़ों का ध्यान देना होगा और अपनी दी जानकारी आपको सही तरह से भरनी होगी ताज़ी आपको बाद में किसी बात की अर्चन न आये।

7. Pre matric and post matric scholarship योजना छात्रों की किस तरह से सहायता करेगा?

Ans – Pre metric and post metric scholarship योजना के तहत छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा रही है। जिसकी मदद से छात्र अपनी आगे की पढाई को और भी आसानी से कर सकेंगे।

8. Pre matric and post matric scholarship योजना के आवेदन के लिए आपके पास किस तरह की योग्यताएं होनी चाहिए?

Ans – Pre matric and post matric scholarship योजना के लिए आपको कुछ इस तरह की योग्यताय होनी चाहिए। Pre matric के आवेदन के लिए छात्रों को अपने फाइनल की  परीक्षा में कम से कम 50% मार्क्स लाने होंगे। और छात्रों के परिवार की सालाना आये 1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। Post matric के आवेदन के लिए छात्रों को अपने फाइनल की परीक्षा में कम से कम 50% मार्क्स लाने होंगे। और छात्रों के परिवार की सालाना आये 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

9. NSP Pre matric and post matric scholarship योजना के लिए आपको किस समुदाय का होना चाहिए?

Ans – NSP Pre matric and post matric scholarship योजना के लिए आपको मुस्लिम समुदाय का होना चाहिए। तभी आओ इस योजना के लिए आदेवन देकर उसका का लाभ उठा सकेंगे।

10. NSP Pre matric and post matric scholarship योजना के लिए आप किस तरह से आवेदन दे सकते है?

Ans – NSP Pre matric and post matric scholarship योजना के आवेदन देने के लिए आप अपने घर पर बैठकर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण बिंदु !!

3 thoughts on “New NSP Pre Matric and Post Matric Scholarship योजना 2021: Very Useful”

Leave a Comment