अगर आप एक ऐसे छात्र है जो अपनी पढाई को आगे बढ़ाना तो चाहते है। लेकिन अपने घर की आर्थिक स्थिती को देख आप आगे नहीं पढ़ सकते Post Matric Scholarship Bihar 2021 (pmsonline.bih.nic.in)। तो अब यह समय अब आपके लिए निश्चिन्त होने का है | क्योकि, बिहार राज्ये के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने बिहार राज्ये के छात्रों के लिए Post Matric Scholarship Bihar को लेकर आये है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा लाये गए इस scheme की मदद से कई सारे छात्रों की पढाई की समस्या हल हो जाएँगी।
pmsonline bih nic in: Post Matric Scholarship Bihar 2021
पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप बिहार २०२१ के तहत हर वह छात्र जो अपनी matric की बाद की पढाई को करना चाहता है। लेकिन किसी भी कारण वर्ष अगर किसी भी छात्र को अपनी आगे की पढाई को जारी रखने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है जिस वजह से वह अपनी आगे की पढाई नहीं कर सकता तो वह बिहार सरकार द्वारा लाई गई scheme से आवेदन दे कर scholarship प्राप्त कर सकता है। जिससे वह उस छात्र को अपनी पढाई जारी रखने के लिए पैसो का इतना ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा और वह अपनी पढाई को जारी रख अपने सपनो को पुरे कर सकेगा। (Post Matric Scholarship Bihar)
लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि जो छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है। तो वह तभी आवेदन दे सकता है अगर वह बिहार राज्ये का छात्र हो। क्योकि यह योजना केवल बिहार राज्ये में लाई गई है इसिलए, इस योजना के लिए केवल बिहार के ही छात्र आवेदन दे उसका लाभ उठा सकते है। और इस योजना के लिए सभी छात्र आवेदन नहीं दे सकते। इस योजना को सिर्फ और सिर्फ गरीब छात्रों को ध्यान में रखकर कर ही लाया गया है ताकि वह भी अपनी पढाई आसानी से कर सकते है। Post Matric Scholarship Bihar 2021
सारांश (summary) – pmsonline bih nic in
योजना का नाम | Post Matric Scholarship Bihar 2021 योजना |
किसने शुरू किया | बिहार सरकार |
लाभ किसको मिलेगा | इस योजना का लाभ केवल बिहार में रहने वाले वाले छात्रों को ही मिलेगा |
पंजीकरण कैसे होगा | ऑनलाइन |
लक्ष्य | बिहार राज्ये के हर छात्र अपनी पढाई के लिए पैसो की इतनी ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े |
लाभ | इस योजना से केवल बिहार राज्ये के छात्रों को ही लाभ होगा |
Official website | www.pmsonline.bih.nic.in |
नया अपडेट 01 दिसम्बर 2021 का:- Post Matric Scholarship 2021 सत्र 2021 -2022 आवेदन करने की तिथि को आगे बढाया गया है, यानि 30 दिसम्बर 2021 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है |
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) |
|
Online Apply | BC And EBC Students | SC ST Students |
Join Telegram More Update This Post | Online Process Telegram |
Bonafide Certificate | Bonafide Certificate कैसे और कहा से बनवाए |
Inter Scholarship 2021 | College List |
Official Site | Click Here |
Bihar post matric scholarship bihar 2021 क्या है?
बिहार राज्ये के शिक्षा विभाग ने कल्याण विभाग और NIC के साथ जुड़ कर Post matric scholarship योजना जो बनाया है। पहले भी भारत सरकार ने इस योजना को National scholarship portal के नाम से जारी किया था। जिसमे किसी वजह से छात्रों sholarship की धन राशि प्रदान करने ने में काफी देरी हो जाती थी। जिस वजह से यह योजना सफल नहीं हुआ। लेकिन बिहार सरकार द्वारा इस नए portal को दुबारा जारी किया जा रहा है। ताकि इस बार यह योजना सफल रहे और बिहार के ज़रूरत मंद छात्र इस योजना का सही तरीके से लाभ उठा सकें।
बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा आगे यह बताया गया है कि जो भी छात्र इस राज्ये के SC, ST और दूसरे पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी इस portal के तहत scholarship दी जाएगी। जिसकी मदद से वह अपनी पढाई को बिना ज्यादा दिक्कत के कर सकें और आगे चल अपने सपने को पूरा कर सकें।
अगर हम Post matric scholarship योजना के लिए आवेदन देने के लिया योग्यता की बात करे तो यह योजना खास कर उन छात्रों के लिए लगा गया है। जिनके माता-पिता ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते है कि वह अपने बच्चो की पढाई में इतने ज्यादा पैसे दे सकें। इसलिए बिहार साकार के हिसाब से Post matric scholarship योजना के लिए सिर्फ वही छात्र आवेदन दे सकेंगे जिनके माता-पिता की सालाना आये ₹2,50,000 तक या उसके अंदर होती है। तो वह छात्र Post matric scholarship योजना के लिए आवेदन कर के scholarship प्राप्त कर इसका लाभ उठा सकता है। और अपनी पढाई को आगे जारी रख सकता है।
Bihar post matric scholarship bihar 2021 के लाभ –
बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया Bihar Post matric scholarship योजना के कई सारे लाभ हो सकते है। आईये उन्हें जानते है।
- सरकार द्वारा यह योजना से करीबन बिहार के सभी छात्रों को scholarship प्रदान की जायेगी। जो छात्रो के लिए काफी ज्यादा लाभ दयाक होगा।
- इस योजना की मदद से छात्र 10वी के बाद 11वी और 12वी की किसी भी पढाई के लिए scholarship प्राप्त कर सकता है।
- अगर आप बिहार के रहने वाले छात्र है और इस वक्त आप 1वी या 12वी की पढाई कर रहे है। तो यह आपके लिए एक सुन्हेरा मौका हो सकता है।
- इस योजना की मदद से छात्रों को अपने सपनों को साकार करने के लिए काफी मदद मिल सकती है।
- इस योजना की मदद से छात्रों को scholarship की मदद से पैसो की कम चिंता करनी होगी। और उनका सारा ध्यान पढाई में लगा रहेगा जिससे वह अपने सपनो को आसानी से साकार कर सकेंगे।
- बिहार सरकार सरकार द्वारा लाई गई इस योजना से सभी छात्रों के लिए लाभ दायक है।
- इस योजना की मदद से सभी छात्र पढाई कर और आगे बढ़ अपने राज्ये को ही तरक्की की दिशा की ओर ले जायेंगे।
- अगर सरकार छात्रों की पढाई में मदद करेंगे तो इससे राज्ये की तरक्की में ही फ़ायदा होगा।
- साकार की इन योगदानो से राज्ये के पढ़ें लिखे लोगों को तादाद बढ़ जाएगी और ना पढ़ें लिखे लोगों की संख्या काम होती रहेंगी।
- अगर राज्ये के सभी छात्र पढाई को सही तरीके से करे तो इससे राज्ये में बेरोज़गारो की गिनती काफी हद तक काम हो जायेगी।
Bihar post matric scholarship bihar 2021 के उद्देश्य
बिहार सरकार द्वारा लाये जाने वाले Post matric scholarship योजना के कई सारे उद्देश्य होते है। आइये उन्हें विस्तार से जानते है।
- सरकार द्वारा इस योजना को बिहार के गरीब छात्रों के लिए ज्यादा केंद्रित किया गया है। ताकि वह छात्र भी अपनी पढाई को जारी कर अपने सपनो को साकार कर सकें।
- सरकार का उद्देश्य यही रहता है की उनके राज्ये सभी छात्र अच्छे से पढ़ लिख कर आगे बढे और देश को तरक्की की ओर लेजा सकें।
- बिहार की राज्ये सरकार होने राज्ये जी बच्चो की पढाई को आसान बनाने के उद्देश्य से भी लेकर आई है।
- अब इसी तरह के योजनाओ से छात्रों को उनकी पढाई के लिए काफी आसानी होगी और वह अपने सपने को आसानी से पूरा कर सकते है।
- सरकार अब इसी तरह के कई योजनाए ला कर छात्रों की मदद करर रही है और साथ ही उनके साथ जुड़ने की कोशिश कर रही है ताकि वह छात्रों के लिए नयी नयी योजनए लेकर आ सकें।
- इसी के साथ राज्ये सरकार यह भी चाहती है की उनके राज्ये के छात्र पढ़ लिख कर आगे बढे।
- राज्ये सरकार इस योजना को खास करर गरीब छात्रों के लोए इसी लिए लेकर आई है, क्योकि गरीब छात्रों को ही पढाई को लेकर काफी अर्चने होती है। इसी वजह सरकार उन छात्रों की खास मदद कर सकें।
- छात्रों द्वारा पढ़ लिख कर अपने ही राज्ये को आगे बढ़ाने में उनका काफी बड़ा योगदान रहेगा।
- इस योजनाओ की मदद से राज्ये में पढ़ें लिखे लोगों की तादात ज्यादा होगी। जिससे हर कोई अपने जीवन में अच्छे और सही चुनाव जर पाएंगे।
- अगर कोई छात्र इस योजना का लाभ नहीं उठा पता है तो वह अपने लिए एक काफी अच्छे खासे मोके को गवा देगा इसलये सरकार का यह भी उद्देश्य है की कोई भी छात्र इस योजना के लाभ से रहना जाए।
Bihar post matric scholarship bihar 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप इस योजना के योगय है और समय रहते आप भी इस योजना के लिए आवेदन देकर इस योजना का लाभ उठा सकते है। तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी आवेदन दे सकते है।
- आपको अपने फ़ोन या किसी भी डिवाइस में सरकार की official website में जान होगा। जिसकी link हमने आपको प्रदान की है।
- Link से website में जाने के बाद आपको website का home page दिखने को मिलेगा और वही पर आपको scholarship के आवेदन के लिए भी form भी मिल जायेगा।
- जिसके बाद आपको उस form में अपने राज्ये को चुनने के बाद आपको form में पूछे गए अपनी सभी जानकारियों को सही तरह से देना होगा। जिसके लिए आप असली दस्तावेज़ों को अपने साथ रख सकते है।
- जानकारियों को भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों को एक नक़ल उस form के साथ सबमिट करना होगा।
- यह सब प्रक्रिया करना के बाद आपको submit button पर click करना होगा।
- अब आपके अपने लिए आवेदन दे दिया है जिसके कुछ दिनों बाद आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। बस आपको इस बात का ध्यान देना होगा की आप इस योजना के लिए आवेदन समय समाप्त होने से पहले कर दे।
bihar post matric scholarship 2021 Apply Online Video Process
pmsonline bih nic in के द्वारा Post matric scholarship योजना के आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है। तो आपको इन दस्तावेज़ों की ज़रूरी पड़ेगी। चलिये इस बात पर भी नज़र डालते है।
- सबसे पहले आपके पास आपका Aadhar card होना चाहिए।
- फिर आपके पास आपका Domicile certificate भी होना चाहिए।
- आपके पास आपका Address proof भी होना ज़रूरी है।
- आपके पास अपने परिवार की Annual income certificate भी होना चाहिए।
- आपके पास आपका Cast certificate भी होना चाहिए।
- और अंत में आपके पास आपका 10वी कक्षा की marksheet भी होनी ज़रूरी है।
Bihar post matric scholarship bihar 2021 के लिए कौन सी बातो का रखना होगा ध्यान |
अब आपने pmsonline bih nic in के बारे में काफी कुछ जान लिया है। अगर आप इस योजना के लिए आवेदन देना चाहते है। तो आपको किन ज़रूरी बातो का ध्यान रखना होगा चलिये इस पर भी बात करते है।
- यह pmsonline.bih.nic.in scholarship बिहार सरकार द्वारा लाया गया जिसका अर्थ यह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए केवल वही छात्र आवेदन दे सकते है जो बिहार राज्ये के रहने वाले हो।
- आपको आवेदन करते समय अपनी सभी जानकारियों को बिकुल सही भरना होगा। वरना अगर आपकी कोई भी जानकारी गलत हो जाती है तो फिर आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
- बिहार सरकार द्वारा यह योजना सिर्फ 11वी और 12वी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ही है। और छात्र को अपनी 10वी कक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे।
- इस योजना के लिए भी बिहार में रहने वाले सभी छात्र आदेवन नहीं दे सकते है। बिहार सरकार योजना को गरीब छात्रों के लिए केंद्रित क्या है, इसलिए इस योजना के लिए केवल वही छात्र आवेदन दे सकते है जिनके माता-पिता की सालाना कमाई ₹2,50,000 तक है या इससे कम है।
- जो भी छात्र इस योजना के लिए आवेदन दे रहे है। और आवेदन के कुछ समय बाद छात्रों को scholarship दी जाएगी। जिसकी राशि सीधे उनके बैंक खाते में मिलेंगे। तो छात्रों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा की उनके पास उनका खुदका बैंक अकाउंट हो।
- आपको को योजना के लिए आवेदन करते समय अपने बैंक खाते की जानकारी भी अच्छी तरह से देनी होगी। ताकि scholarship की राशि सही तरह से उनके खाते में आ जाये और वह उनका लाभ उठा सकें।
- अगर आप बिहार राज्ये से नहीं है। लेकिन आप भी इसी तरह के योजना के लिए आवेदन देना चाहते है| तो आप थोड़ा धीरज रखे हो सकता है कि आप जिस राज्ये में रहते है वहां की सरकार भी इसी तरह योजना को लेकर आये।
- बिहार सरकार द्वारा इस योजना के लिए अगर आप आवेदन देते है तो यह जरुरी नहीं है कि आपको 2 से 3 दिन में आप इसका लाभ उठा सकेंगे। इस योजना में आवेदन देने के बाद आपको थोड़ा ज्यादा समय के लिए तो रुकना ही होगा।
- आप इस योजना कि मदद से छात्र अपनी किसी भी पढाई के लिए scholarship में प्राप्त कर कर सकते है।
- सरकार द्वारा इस योजना के लिए SC, ST, OBC और दूसरे वर्ग के छात्र आवेदन दे सकते है। जिसके लिए उनके पास जाती प्रमाद पत्र का होना बेहद ज़रूरी।
(Conclusion) अंतिम शब्द – Post Matric Scholarship Bihar 2021
दोस्तों आज हमने आपको हमारे इस Article की मदद से बिहार सरकार द्वारा Post matric scholarship योजना के बारे में कई सारी जानकारियां प्रदान की है। हमने आपको यह सब बताया है कि यह protal किया है |
और बिहार सरकार द्वारा इस योजना को लाने के क्या लाभ और उद्देश्य हो सकते है। साथ ही हमने आपको यह भी बताया है कि आप अगर इस योजना के लिए आवेदन देना चाहते है तो आप कैसे दे सकते है और आपको किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी। और अंत में आपको सबसे जरुरी बात बताई है कि आपको आवेदन करने के लिए किन बातो का ध्यान देना होगा।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह article काफी पसंद आया होगा और इससे मिली जानकारी भी आपको बेहद अच्छी लगी होगी। और अंत में हमारी आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस article को ज्यादा से ज्यादा अपने लोगों के बीच में शेयर करे ताकि वह भी इस योजना के बारे में अच्छे से जान सकें।
तो चलिये अब हम जानते है की बिहार की राज्ये सरकार द्वारा इस Bihar Post matric scholarship योजना के बारे में कुछ प्रश्न उत्तर जो की अक्सर पूछे जा सकते है। और इसीलिए भी ताकि पाके मन में कोई सवाल ना रह जाये।
FAQ – Post Matric Scholarship Bihar 2021
1. Post matric scholarship योजना क्या है?
Ans – Post matric scholarship योजना बिहार सरकार द्वारा लाई गई एक योजना है | जिसके तहत 11वी और 12वी की पढाई कर रहे छात्रों को इस योजना की मदद से scholarship दी जाती है।
2. Post matric scholarship योजना कौन सी सरकार द्वारा लाया गया है?
Ans – Post matric scholarship योजना को बिहार की राज्ये सरकार द्वारा लाया गया है।
3. Post matric scholarship योजना किस राज्ये में लागू किया गया है?
Ans – Post matric scholarship योजना को सिर्फ बिहार राज्ये में लागू किया गया है।
4. Post matric scholarship योजना को लाने का सरकार के क्या उद्देश्य है?
Ans – Post matric scholarship योजना को लाने का सरकार का यह उद्देश्य है की उनके राज्ये के गरीब से गरीब छात्र भी अपनी पढाई को आसानी से कर सकें।
5. Post matric scholarship योजना के किया किया फायदे है?
Ans – Post matric scholarship योजना के यह फायदे है की छात्र अपनी पढाई को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा पैसो की दिक्कते नहीं होंगी।
6. Post matric scholarship योजना के लिए आप किस तरह आवेदन दे सकते है?
Ans – Post matric scholarship योजना के लिए आओ घर बैठे online आवेदन दे सकते है।
7. Post matric scholarship योजना के लिए आपको दस्तावेज़ों की ज़रूरत क्यों है?
Ans – Post matric scholarship योजना के दस्तावेज़ों का होना इसलिए ज़रूरी है क्योकि उसमे आपकी सभी जानकारी होती है।
8. Post matric scholarship योजना के लिए आपको किन बातो के लिए ज्यादा ध्यान देना होगा?
Ans – Post matric scholarship योजना के लिए आपको इस बात का ध्यान देना होगा की आप अपने सभी दस्तावेज़ों की जानकारी बिलकुल सही तरह से भर सकें।
9. Bihar post matric scholarship bihar 2021 योजना के लिए bank account का होना क्यों जरुरी है?
Ans – Post matric scholarship योजना के लिए bank account का होना इसीलिए ज़रूरी है क्योंकी योजना से मिलने वाली scholarship की राशि छात्रों के bank account ही दी जाती है।
10. कोई भी सरकार इस तरह से योजना को लेकर क्यों आती रहती है?
Ans – कोई भी सरकार इस तरह के योजना को इसलिए लेकर आते है ताकि वह लोगों की मदद कर सकें और उनकी परेशानियों को कम कर सकें।
Sir 9/2/2022 ko online kiye hai abhi tak I’d and password nahin aaya hai