Latest Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 | BSEB 10th 1st Division Scholarship 2021: Very Useful

बिहार सरकार के द्वारा भारत के बिहार राज्य के अंदर एक Scholarship की शुरुआत की गई है , जिसका नाम है Bihar Board Matric 1st Division Scholarship (बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप) |  तो, आज हम आप लोगों को बताएंगे कि Bihar Board Matric 1st Division Scholarship क्या है, और हम यह भी बताएंगे कि आप इस Bihar Board Matric 1st Division Scholarship का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021

जब भी कभी Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2022 की बात आती है तो बिहार के काफी सारे विद्यार्थी जो कि मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं उनको काफी अच्छा लगता है | क्योंकि वह सभी बच्चे यह बात भली-भांति जानते हैं कि उनको इस स्कॉलरशिप के मिलने से कितनी सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा |

और वह बच्चे यह भी जानते हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिविजन स्कॉलरशिप की मदद से उन्हें और  उनके परिवार वालों को भी काफी अच्छा लगेगा |  और आसपास के सभी पड़ोसियों को भी काफी अच्छा लगेगा और वह भी अपने बच्चों को मेरिट में फर्स्ट डिवीजन लाने के लिए प्रोत्साहन करेंगे |  क्योंकि हम सभी जानते हैं कि जैसा हमारी सोसाइटी में होता है हम वैसा ही करने लग जाते है |

और माता-पिता भी यह बात अच्छे से जानते हैं कि  एक दूसरे को देखने की वजह से ही बच्चों की पढ़ाई हो जाती है |  जिससे माता-पिता  को काफी गर्व होता है और बच्चों को भी पढ़ाई करने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है |  क्यों वह भी अच्छे से जानते हैं कि अगर हम अच्छे तरीके से  मैट्रिक की परीक्षा में मेहनत करके डिवीजन लाते हैं तो हमें भी बिहार सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाएगी | 

और सभी बच्चे बिहार बोर्ड मैट्रिक पास डिविजन स्कॉलरशिप को पाने के लिए जी जान से मेहनत करना शुरू कर देंगे जिसके चलते बिहार में होशियार बच्चों की कमी नहीं रहेगी और बिहार राज्य भारत में सबसे ज्यादा विकसित शिक्षा करने वाले राज्यों में शामिल होता चला जाएगा |  और इसी बात को देखते हुए सरकार ने बच्चों को यह छोटा सा लालच दिया है और उनके परिवार को भी यह लालच दिया है ताकि वह भी अपने बच्चों को स्कॉलरशिप के लिए प्रोत्साहन दे |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021

हम आपको इस Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 पोस्ट के अंदर बताएंगे जैसे कि यह Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021क्या है? Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 का लाभ आपको कैसे मिलेगा? Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021के लिए जरूरी दस्तावेज?  और Matric 1st Division Scholarship 2021 Bihar के प्रकार?

जरुरी तिथि

आवेदन शुल्क

Start Date:- 14/01/2022
Last Date:- Update Soon

For Gen/ BC-II: Rs.0/-
For SC/ ST: Rs.0/-

Eligible Students

Scholarship Ammount

Matric 1st Division Students
Only Bihar Board

E Kalyan Scholarship : 10,000 Rs
NSP Scholarship : 10,000 Rs

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List
करे ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड मिलेगे बहुत सारे फायदे !! फॉर्म डाउनलोड 
Join Telegram More Update This Post Bihar Scholarship Telegram
Bihar Board Matric Scholarship 2021
Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2021
Official Site Click Here

Document

  • Matric Marksheet
  • Aadhar Card
  • Bank Account
  • Income Cert.
  • Email Id & Mobile No

Qualification

  • Matriculation /10th class 1st Division By Bihar Board.

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 Date? Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List?  Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 के लिए Online Apply कैसे करें?  हम आपके इन्हीं सारे सवालों के जवाब step by step आपको यहां पर देंगे इसलिए, आप इस पोस्ट को बिल्कुल आखिर तक पढ़ना ताकि आपके e kalyan bihar scholarship 2021 के सारे सवालों के जवाब आपको मिल सके |

सारांश (Summary)

  • योजना का नाम – मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना |
  • किसने शुरू किया – बिहार सरकार के द्वारा |
  • लाभ किसको मिलेगा – Bihar Board Matric 1st Division Pass करने वाले बालक बालिका को |
  • पंजीकरण कैसे होगा – Online
  • लक्ष्य – बिहार के दसवीं पास बालक बालिकाओं को प्रोत्साहन देना |
  • लाभ – ₹10000 तक प्रोत्साहन राशि | 
  • श्रेणी – Social Welfare Department Bihar.
  • वेबसाइट – ekalyan.bih.nic.in

बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप 2021-2022

बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप एक काफी अच्छी योजना में से एक है,  क्योंकि यह बच्चों के अंदर एक आत्मविश्वास जग आएगा जिसके चलते बच्चे ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेंगे क्योंकि हर बच्चा चाहता है कि उसको भी बिहार की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाए ताकि उसके परिवार वाले इस बच्चे से खुश हो और वह  उन बच्चों को उनकी जरूरत की चीजें दिला सके उनकी मनपसंद चीज दिला सके | 

बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिविजन स्कॉलरशिप का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो कि मैट्रिक की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन आते हैं |  तो हम सभी यह बात कह सकते हैं कि बिहार राज्य बिहार की प्रगति के लिए अच्छे से अच्छे कदम उठा रहा है और अच्छी से अच्छी योजनाएं निकाल रहा है |  जिससे बिहार के निवासियों को काफी ज्यादा सहायता मिल रही है और वह शिक्षा को लेकर काफी ज्यादा जागरूक हो रहे हैं |

वैसे तो हम सभी जानते हैं कि बिहार में शिक्षा का स्तर बाकी राज्यों से थोड़ा कम ही होता है क्योंकि वहां पर गरीबी भी देखने को मिलती है |  पर इस बात से भी कोई इनकार नहीं कर सकता कि जितने भी बिहार राज्य के लोग होते हैं वह बहुत ही ज्यादा इंटेलिजेंट माने जाते हैं |  उनका दिमाग काफी ज्यादा तेज होता है इसलिए वह कोई भी काम कर सकते हैं उसमें फर्स्ट स्थान हासिल कर सकते हैं |

और बिहार सरकार भी इस बात को अच्छे से जानती है इसलिए वह ऐसे छोटे-छोटे कदमों की मदद से बिहार राज्य में शिक्षा का प्रचार कर रही है और शिक्षा को बढ़ावा दे रही है जिसके चलते बिहार राज्य बाकी राज्यों की तरह बहुत जल्दी विकसित होने लगेगा |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021क्या है?

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021

बिहार राज्य के अंदर जो भी बच्चे मेट्रिक पास कर चुके हैं वह भी बिहार बोर्ड से तो उनको बिहार सरकार द्वारा ₹10000 प्रोत्साहन  राशि दिया जाएगा | और हम आपको एक जरूरी बात बता देते हैं कि जो विद्यार्थी Matric (10th) की पढ़ाई कर रहे हैं वह इस Bihar Board Matric 1st Division Scholarship का लाभ नहीं उठा सकते सिर्फ वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिन्होंने Matric 1st Division के साथ Pass कर ली है |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 का लाभ आपको कैसे मिलेगा? 

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 जो है, वह मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आता है तो सभी विद्यार्थी जो 10वीं पास कर चुके हैं उनको ₹10000 प्रोत्साहन राशि बिहार सरकार द्वारा दी जाती है जो DBT के माध्यम से विद्यार्थियों के खातों में भेज दिया जाएगा | आपको आवेदन करने के लिए E Kalyan वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आप आराम से अप्लाई कर सकते हो |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship (कुछ महत्वपूर्ण जानकारी) 

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2021 (मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना)

बिहार सरकार के द्वारा बिहार के बालक बालिकाओं को आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए किसी पर निर्भर ना होना पड़े इसलिए बिहार सरकार सभी फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले बच्चों को ₹10000 की प्रोत्साहन राशि देती है |  जिससे बच्चों का मनोबल भी बना रहे |  और इसका लाभ SC/ST, EWS, OBC, General सभी कैटेगरी के बच्चों को दिया जाता है |

बिहार सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि जो विद्यार्थी पढ़ाई में बिल्कुल भी रुचि नहीं लेते हैं वह भी ₹10000 प्रोत्साहन राशि पाने के लिए दसवीं की पढ़ाई में अपनी रुचि दिखा सकें |  तो इसलिए सारे बच्चे अच्छे से पढ़ाई करने लगते हैं |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List

अब हम आपको बता देते हैं कि यह योजना 4 योजनाओं से मिलकर बनाई गई है – 

  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृत्ति योजना |
  • मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघावृत्ति योजना |
  • मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना |
  • मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021के लिए जरूरी दस्तावेज?  

  • Bank IFSC Code (आईएफएससी कोड)
  • Your Bank Account Holder Name (बैंक खाता के धारक का नाम)
  • Your Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Your Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Your Registration No (पंजीकरण क्रमांक)
  • Your Date of Birth/Total Mark (जन्म तिथि/कुल अंक)
  • Your Aadhaar :- Number & Name (आधार :- नंबर और नाम)
  • Your Bank Bank Account (बैंक खाता)

Matric 1st Division Scholarship 2021 Bihar के प्रकार? 

हम आपको बता देते हैं कि Matric 1st Division Scholarship Online Form दो तरह के होते हैं – 

  • State Scholarship Online Form (राज्य स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म)
  • Central Scholarship Online Form ( सेंट्रल स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म)

State Matric 1st Division Scholarship 2021 Bihar 

हम आपको बता देते हैं कि E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021 –  स्टेट मैट्रिक स्कॉलरशिप का फॉर्म ऑफ ई कल्याण वेबसाइट पर जाकर भर सकते हो वह भी स्टेट गवर्नमेंट वाली वेबसाइट पर | और  पर भी सिर्फ वही बच्चे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जो कि, मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं और उनका State Scholarship List के अंदर नाम आया हुआ है | अगर किसी भी विद्यार्थी का State स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म की लिस्ट के अंदर नाम नहीं आया हुआ है तो वह बच्चा बिहार स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं माना जाएगा |

Central Matric 1st Division Scholarship 2021 

हम आपको बता देते हैं कि  सेंट्रल स्कॉलरशिप के लिए आपको National Scholarship Portal (NSP) की Official Website पर जाना होगा यहां पर आपका फॉर्म भर जाएगा |  यहां सिर्फ वही बच्चे अप्लाई कर सकते हैं जो मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं और उनका Central Scholarship List के अंदर नाम आया हुआ है | अगर किसी भी विद्यार्थी का Central स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म की लिस्ट के अंदर नाम नहीं आया हुआ है तो वह बच्चा बिहार स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं माना जाएगा |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 Date? 

  1. Starting Date – 10-12-2021
  2. Last Date of Registration – इसके लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 (Eligibility) (योग्यता क्या रहेगी)

  • Passing Exam – Matric Pass (दसवीं पास)
  • Exam Board – BSEB Patna
  • Session – 2019 -2021
  • Type of Scholarship – State Scholarship (राज्य स्तरीय स्कॉलरशिप)
  • Scholarship Only Available Only For – Girls or Boys (बालक / बालिका) 
  • Bihar Board Matric 1st Division Scholarship

E Kalyan Matric 1st Division Scholarship 2021 List?  (How to Check List)

  • Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार  ई कल्याण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपको Important Links के Section में जाना होगा | 
  • अब आपको Verify Name and Account Details  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आप एक नए पेज पर चले जाओगे  अब आपको अपना District और College  को Select कर लेना है  और फिर View  बटन पर क्लिक करना  होगा |
  • अब आपके सामने Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List  आ जाएगी |
  • आप यहां पर जिस जिसके नाम आए होंगे  वह सब Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021  के लिए Form Fill कर सकते हैं |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List?

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के आवेदन शुरू होते हैं और ई कल्याण की वेबसाइट पर लिस्ट जारी किया जाता है और जो भी विद्यार्थी योजना के पात्र हैं उनको पहले अपने नाम लिस्ट के अंदर चेक करना होता है फिर उसके बाद आप आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हो |
  • अब आपको Scholarship 2021 List लिख को ओपन करना है और अपना डिस्ट्रिक्ट और कॉलेज का नाम सेलेक्ट करके व्यू बटन पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी |

महत्वपूर्ण  निर्देश जो आपको ध्यान में रखनी है?

  • अगर आपके डॉक्यूमेंट में जो भी डिटेल है जैसे कि आधार कार्ड आपका मार्कशीट आपका नाम आपकी जन्म तिथि अलग अलग हुई तो आपको फॉर्म भरने में दिक्कत आ सकती है |
  • आपके पास आपका बैंक खाता होना चाहिए जोकि सरकारी बैंक होना चाहिए या फिर सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त करा हुआ बैंक होना चाहिए जिसमें आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए |
  • आपको फॉर्म भरते समय कोई भी छोटी मोटी गलती नहीं करनी है नहीं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा |
  • अगर आपका फॉर्म भरते समय आपने कुछ गलती कर दी तो आप उसके सुधार के लिए तभी अप्लाई कर सकते हैं जब विभाग के द्वारा आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा और रिजेक्ट लिस्ट में आपका नाम आ जाएगा तब आप रिजेक्ट लिस्ट के अंदर अपना नाम सुधार सकते हैं |

How to Apply Online for Bihar Matric 1st Division Scholarship 2021 (ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया)

  • सबसे पहले आपको Official Website  पर जाना होगा |
  • अब आपको Online Apply Link  पर Click करना होगा |
  •  Bihar Matric 1st Division Scholarship 2021
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा यहां पर आपको Registration Number, Date of Birth, Total Obtained Marks or Captcha Code भरकर Login  बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा |
  • यहां पर सबसे पहले आपको अपना Mobile Number डालना होगा फिर Generate OTP  पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप को OTP  डाल कर Submit Button  पर क्लिक करना होगा |  
  • अब आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आएगा |
  • अब यहां पर आपको Students Bank Details पर Click  करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा यहां पर आपको अपने Bank  की Details Update करनी होती है |
  • सारी Details भरने के बाद  आपको Submit Button  पर क्लिक करना होगा |  
  • अब आप का फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आप Click Here to Preview बटन पर क्लिक कर कर यह देख सकते हैं कि, आपने फोन के अंदर कोई गलती तो नहीं की अगर आपने कोई गलती नहीं की है तो आप Final Submit  के बटन पर क्लिक करके Bihar Matric 1st Division Scholarship 2021 का Online Process पूरा कर सकते हो |

Important Links –

Student Apply Online- Coming Soon

Scholarship 2021 List – Coming Soon

Official Website – Click Here

Full Notification Download – Click Here

Conclusion (निष्कर्ष)

क्या आपको भी भारत सरकार की यह Scheme अच्छी लगी जिस तरह हमें यह Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 काफी पसंद आई | क्योंकि इस 10th pass scholarship 2021योजना से बिहार के फर्स्ट डिवीजन के मैट्रिक पास बच्चों को ₹10000 तक की राशि मिल जाएगी और वह अगली क्लास में और भी अच्छे तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं | क्योंकि इससे उनका मनोबल काफी बढ़ जाएगा |

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि यह matric pass scholarship 2021 bihar सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है तो, आप हमें Comment के माध्यम से जरूर बताएं ताकि हम भी यह जान सकें कि हमारी सोच के लोग भारत में बहुत हैं | जो कि इन अच्छी 10th pass scholarship योजनाओं का साथ देते हैं और सरकार के इन प्रयासों को एक अच्छा कदम मानते हैं |

हम उम्मीद करते हैं कि, आपको Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 से संबंधित Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021क्या है? Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 का लाभ आपको कैसे मिलेगा? Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021के लिए जरूरी दस्तावेज?  और Matric 1st Division Scholarship 2021 Bihar के प्रकार? Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 Date? Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 List?  Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 के लिए Online Apply कैसे करें? जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी |

इस e kalyan bihar scholarship 2021 10th pass post में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है | यदि अभी भी आपके पास इस योजना से संबंधित सवाल है तो, आप हमसे Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं | 

NOTE: – All information provided on this website is for informative purposes only. Our Page will not be responsible for any errors in advertising on this website.

Some Related Post –

Best 10th Pass/12th Pass E Kalyan Scholarship 2021

E Kalyan Inter Scholarship Payment Status Check 2020

FAQ

1. Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 के लिए आवेदन कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

Ans – बिहार के वह बच्चे जिन्होंने बिहार बोर्ड से दसवीं 1st Division के साथ पास की है |

2. Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

Ans – अभी कोई Date जारी नहीं की गई है, पर थोड़े समय बाद Date जल्दी ही जारी कर दी जाएगी |

3. Bihar Board Matric 1st Division Scholarship List कैसे Check करें?

Ans – आप E Kalyan Website से Scholarship List Check कर सकते हैं |

4. How to get a Scholarship in Bihar?

Ans – अगर आप मैट्रिक पास कर चुके हैं तो आप ₹10000 और अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं तो ₹25000 स्कॉलरशिप के तौर पर बिहार सरकार से ले सकते हैं |

5. How to check my E Kalyan Bihar Scholarship Status?

Ans – अगर आपने आवेदन कर चुका है तो आप ई कल्याण के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं | 

E

महत्वपूर्ण बिंदु !!

Leave a Comment