Labour Card Scholarship 2022: बिहार श्रम विभाग देगा 25,000 रुपए का स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन – Very Useful

Labour Card Scholarship 2022 | बिहार लेबर कार्ड छात्रवृति 2022 | Bihar Labour Card | Bihar Labour Card Scholarship 2022

Labour Card Scholarship 2022

Labour Card Scholarship 2022 :- दोस्तों अगर आप भी बिहार के निवासी हैं एवं भवन निर्माण से जुड़े लेबर का काम करते हैं तो आपको बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से बिहार श्रम विभाग द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | बिहार सरकार लेबर कार्ड धारकों को बहुत तरह से योजनाओं का लाभ देती है | साथी बिहार लेबर कार्ड धारकों के बच्चों को 10,000 से लेकर 25000 तक का स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है |

Labour Card Scholarship 2022
Labour Card Scholarship 2022

आपको बता दें कि, Labour Card Scholarship 2022  के तहत  10,000 से लेकर 25,000 रुपयो का स्कॉलरशिप लेने के लिए आपके माता या पिता व दोनो मे किसी एक के पास लेबर कार्ड होना चाहिए ताकि आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Friends If You want to learn More About Bihar, Up, West Bengal Scholarship, then you have to visit Www.Biharscholarship.Com Regularly.

दोस्तों स्कालरशिप से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |

Bihar Labour Card Scholarship 2022 – Overview

Post NameBihar Labour Card Scholarship Online Apply 2022
Post CategoryScholarship
StateBihar
DepartmentLabour Department
Scholarship Amountकिसी भी बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25,000

70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और

60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा
New UpdateScholarship Online Started
Official Websitebocw.bihar.gov.in

Labour Card Scholarship 2022

Labour Card Scholarship 2022, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह एक मजदूर कार्ड है जिसे लेबर कार्ड के साथ-साथ श्रमिक कार्ड एवं मजदूर कार्ड भी कहा जाता है | उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो प्रतिदिन मजदूरी करते हैं जैसे की राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर या फिर किसी भी तरह का मजदूरी करने वाले लोग लेबर कार्ड के अंतर्गत आते हैं | इस स्कॉलरशिप के माध्यम से 10,000 से लेकर 25000 तक का छात्रवृत्ति मजदूर के बच्चों को प्रदान किया जाता है |

बिहार राज्य की सरकार ने गरीब मजदूरों के विकास के लिए लेबर कार्ड स्कॉलरशिप जारी की है ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके एवं मजदूर के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके | लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2022 का लाभ लेने के लिए आपके पास लेबर कार्ड होना आवश्यक है | यह कार्ड कैसे बनेगा कहां से बनेगा इसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में बताई गई है |

Required Documents For Labour Card Scholarship 2022?

आप सभी विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है, अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे, तो चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए हमारे पास कौन-कौन से दस्तावेजों का होना जरूरी है :-

  • आवेदक विद्यार्थी का आधार कार्ड,
  • माता – पिता या किसी एक का लेबर कार्ड,
  • विद्यार्थी के नाम का बैंक खाता पासबुक,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • राशन कार्ड ( यदि हो तो ),
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप इस योजना मे आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Labour Card Scholarship 2022 Benefits

बिहार लेबर कार्ड छात्रवृत्ति 2022 योजना के अंतर्गत बिहार लेबर कार्ड धारकों के बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए 10,000 से लेकर 25000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत लेबर कार्ड धारकों के बच्चों को दो अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्ति दी जाती है, जो कि नीचे संपूर्ण जानकारी बताई गई है :-

शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता :–

  • इसके तहत अगर कोई निबंधित मजदुर एक वर्ष की सदस्यता प्राप्त कर लेता है तो उसके पुत्र या पुत्री को सरकारी आई.टी.आई. या समकक्ष के लिए रु. 5000/- आई.टी.आई./आई.आई.एम तथा आदि जैसे सरकारी संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस दी जाती है |

नकद पुरस्कार :

  • इसके तहत अगर कोई निबंधित मजदुर एक वर्ष की सदस्यता प्राप्त कर लेता है तो मजदुर के अधिकतम दो बच्चो को बिहार राज्य के अधीन संचालित किसी भी बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा |

Bihar Labour Card धारको को मिलने वाले योजना का नाम और लाभ

मातृत्व लाभ :- इस के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है. यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है |

शिक्षा के लिए वितिये सहायता :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/- आई टी आई /आई.आई.एम तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस |

विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है |

साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर |

औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार |

भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार. लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा |

पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा. बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो |

साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर |

औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार |

भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार. लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा |

पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा. बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो |

लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:– वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी |

बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:– इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |

वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,500/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |

How To Apply Bihar Labour Card Online Apply Kaise kare??

  • Bihar Labour Card Scholarship 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले लेबर कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
Labour Card Scholarship 2022
  • अब दिए गए Scheme Application लिंक पर क्लिक कर के Apply For Scheme के बटन पर क्लिक करें और लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कर Show के बटन पर क्लिक करना होगा |
Labour Card Scholarship 2022
  • अब आपके सामने लेबर कार्ड से संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगा |
  • उसके बाद योजना का चयन करे पर क्लिक करें |
  • योजना के बॉक्स से Cash Reward सलेक्ट करे |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा |
  • आवेदन फॉर्म  को ध्यान से भरने के बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा
  • उसके बाद मैट्रिक अथवा इंटर का प्रमाण पत्र अपलोड करें |
  • ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु Submit के बटन पर क्लिक करें |
Labour Card Scholarship 2022
  • इन सभी चरणों का पालन करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा |

इस प्रकार बिहार राज्य के हमारे सभी लेबर कार्ड धारको के बच्चे इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online Click Here  
Join Telegram More Update This Post Biharscholarship.com Telegram Group
Bonafide Certificate Bonafide Certificate For Inter Scholarship
Apply Online For Inter Scholarship 2021 PMSOnline Bih Nic In
Official Site Click Here

 

Conclusion | निष्कर्ष – Labour Card Scholarship 2022 

दोस्तों यह थी आज की Labour Card Scholarship 2022 के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको Labour Card Scholarship 2022, इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |

ताकि आकेLabour Card Scholarship 2022  से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जाकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |

ताकि उ लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Labour Card Scholarship 2022 पोर्टल की जाकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

दोस्तों इस Biharscholarship.Com वेबसाइट पर Bihar से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में
अप लोगो तक पहुचाई जाती है|

Faq – Labour Card Scholarship 2022 Online Appl

लेबर कार्ड स्कॉलरशिप का आवेदन कब से शुरू हुआ है?

इस योजना की शुरुआत 2019 से ही हो गई है |

बिहार लेबर कार्ड स्कॉलरशिप के अंतर्गत कितना पैसा मिलता है ?

बिहार लेबर कार्ड स्कॉलरशिप के अंतर्गत अधिकतम 25000 तक मिलता है |

बिहार लेबर कार्ड छात्रवृत्ति का आवेदन किस किस वर्ग के छात्र छात्रा कर सकते हैं ?

अगर आप कक्षा 10वीं एवं 12वीं का एग्जामिनेशन उत्तीर्ण कर लिया है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |

1 thought on “Labour Card Scholarship 2022: बिहार श्रम विभाग देगा 25,000 रुपए का स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन – Very Useful”

  1. 2022 me matric pass krne walo registration start h to registration date expire show kr rha h kya iska registration date khtm ho gya

    Reply

Leave a Comment