बिहार बोर्ड मैट्रिक 1st डिवीज़न स्कालरशिप का पैसा कब मिलेगा? जाने पूरी जानकारी

Matric 1st division Scholarship 2023 ka paisa kb milega – As per our reader’s demand and comments, we are publishing this article. If you want to know about Bihar Board Matric 1st division Scholarship 2023 ka paisa kb milega, continue reading and learn more.

बिहार बोर्ड मैट्रिक 1st डिवीज़न स्कालरशिप का पैसा कब मिलेगा?

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2023 में जितने भी छात्र और छात्राए पास किये है और उनको अभी तक स्कालरशिप नही मिला है, तो आप सभी को बता दे की बिहार बोर्ड ने 1 अक्टूबर 2023 से ही मैट्रिक पास विद्यार्थी को पैसा देना चालू कर दिया है जिन्होंने ने स्कालरशिप के लिये आवेदन किया था।

Matric 1st division Scholarship 2023 ka paisa kb milega

आप सभी को बता दे की बहुत बच्चे को 1st divison का 10000 और 2nd divison का 8000 मिलना चालू हो गया है और 2nd divison वाला 8000 रुपया उन्ही को मिलेगा की sc या st कैटेगरी से है।

अगर आप 2023 में मैट्रिक पास छात्र है और आपको अभी तक 10000 रूपया नही मिला है तो आपको 20 अक्टूबर से पहले ही पैसा मिल जाएगा।

यह पैसा मार्क्स के हिसाब से नही मिल रहा है बल्कि आप onilne कब किये है इसके हिसाब से मिल रहा है।

2 या 3 गलती के कारण अभी तक नही मिला होगा स्कालरशिप का पैसा ।

  1. ऑनलाइन करते समय आप अपने आधार से एकाउंट को DBT नही किये होंगे क्योंकि बिहार बोर्ड के माध्यम से बताया गया था कि जिनका एकाउंट आधार से DBT नही होगा तो उनका पैसा नही आएगा तो वह जल्द ही जा कर आपने नजदीकी बैंक में DBT कर ले।
  2. आप ऑनलाइन कर के छोर दिए होंगे तो आपको पैसा नही मिलेगा क्योंकि यूजर id और pasword मिलने के बाद लॉगिन कर के Final Submit करना होगा। लेकिन आपका यूजर id और pasword फिर भी नही आया है तो medhasoft webside पर जाकर get user id एंड पासवर्ड पर क्लिक कर के आप प्राप्त कर सकते है
  3. अगर आपका in prosses दिख रहा है फिर भी पैसा नही आये है को आपको 2nd या 3rd लिस्ट में नाम चला गया होगा हो आप सबर करे आपको 20 अक्टूबर से पहले ही पैसा मिल जाएगा।

बिहार बोर्ड मैट्रिक छात्रवृत्ति का पैसा कैसे चेक करें?

  1. medhasoft.bih.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. “मैट्रिक छात्रवृत्ति” टैब पर क्लिक करें।
  3. “पैसा चेक करें” बटन पर क्लिक करें।
  4. अपना आवेदन संख्या और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  5. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

Important Link

Join TelegramClick Here
Direct Link to CheckClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQS

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कालरशिप 2023 कब जारी होगा?

बिहार बोर्ड ने 1 अक्टूबर, 2023 से मैट्रिक छात्रवृत्ति जारी करनी शुरू कर दी है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

बिहार बोर्ड मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बिहार राज्य के सभी छात्र-छात्राएं पात्र हैं, जिन्होंने 2023 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है।

अगर मुझे अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है, तो क्या करना चाहिए?

अगर आपको अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है, तो आप निम्नलिखित बातों को जांच सकते हैं:
क्या आपने अपना आधार कार्ड से बैंक खाते को DBT के लिए लिंक किया है?
क्या आपने आवेदन पत्र भरने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त किया है?
क्या आपका आवेदन पत्र “प्रक्रियाधीन” स्थिति में है?
अगर आपने इन सभी बातों की जांच कर ली है और फिर भी आपको छात्रवृत्ति नहीं मिली है, तो आप बिहार बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।

1 thought on “बिहार बोर्ड मैट्रिक 1st डिवीज़न स्कालरशिप का पैसा कब मिलेगा? जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment