National Overseas Scholarship for SC 2022-23 – Very Useful

National Overseas Scholarship for SC | नेशनल ओवरसीज स्कालरशिप फॉर sc

National Overseas Scholarship for SC

National Overseas Scholarship for SC:- क्या दोस्तों आप भी अनुसूचित जाति के Category में आते है तो ये आर्टिकल आपके लिए है भारत सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों को Scholarship देने scheme लेकर आयी है |

दोस्तों आज के पोस्ट में हम बात करने वाले है National Overseas Scholarship for SC के बारे में ये scholarship सिर्फ अनुसूचित जाति के कम आय वाले छात्रों को दिया जायेगा | अगर आपको ये ये आर्टिकल आचा लगे तो अपने दोस्तों के पास शेयर करना न भूले | तो चलिए शुरू कटे है और जान लेता है National Overseas Scholarship for SC क्या है किसको लाभ मिलेगा |

National Overseas Scholarship for SC

http://www.nosmsje.gov.in/Default.aspx इस लिंक को ओपन कर के आप डायरेक्ट जो सरकार के द्वारा Notification आया है उसको पढ़ सकते है |

National Overseas Scholarship for SC: Overview

Name Of ScholarshipNational Overseas Scholarship for SC
Name Of ArticleNational Overseas Scholarship for SC
Who Can Applyअनुसूचित जाति के छात्र छात्रों
Application start date15th February 2022
Application Last date31st March 2022
Official WebsiteClick Here

National Overseas Scholarship for SC

National Overseas Scholarship for SC:- नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप की केंद्रीय क्षेत्र योजना है: अनुसूचित जाति के कम आय वाले छात्रों को सुविधा प्रदान करना, गैर-अधिसूचित घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजाति, भूमिहीन कृषि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मजदूरों और पारंपरिक कारीगरों की श्रेणी अर्थात, विदेश में अध्ययन करके मास्टर डिग्री या पीएच.डी पाठ्यक्रम जिससे सुधार होता है उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति।

National Overseas Scholarship Eligibility

  • विदेश में मास्टर स्तर का कोर्स और पीएचडी करने के लिए तैयार रहें|
  • प्रासंगिक मास्टर डिग्री (पीएचडी के लिए) में कम से कम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो
  • वार्षिक पारिवारिक आय INR 8 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |

Belong to any of the following categories:

  • Scheduled Castes (SC)
  • Denotified Nomadic Tribes
  • Semi-Nomadic Tribes
  • Landless Agricultural Labourers
  • Traditional Artisans

इस योजना के तहत एक ही माता-पिता/अभिभावक के दो से अधिक बच्चे छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।

National Overseas Scholarship Required Documents

  • 10th Board Certificate
  • Caste Certificate
  • Photo
  • Scanned Signature
  • Current Address proof/Permanent Address Proof, in case different
    from current address
  • Qualifying Degree/Provisional Certificate
  • Mark sheet of qualifying examination
  • Valid Document regarding admission in Foreign University
    (Application, Registration or Admission related document) (*).
  • Income documents of all family members
  • Employer’s NOC Certificate if applicant is employed. Gap certificate
    in case there is gap of more than 6 months after completing qualifying
    degree.
  • ITR acceptance document.

National Overseas Scholarship for SC Other Documents

  • Attestation form
  • Self Declaration/Undertaking Regarding Total Annual Family Income.
  • SELF DECLARATION REGARDING ANY PENDING CASE/NONCONVICTION OF OFFENSE.
  • Copy of Passport

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

 
National Overseas Scholarship for SC Online apply Click Here
 Login Click here
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
Inter Scholarship 2021 College List
Official Site Click Here

How to Apply National Overseas Scholarship for SC

  • National Overseas Scholarship for SC अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको User ID & Password बनाना होगा |
  • User Id 7 Password बनाने के बाद आपको उसमे कुछ Details Fill करने है जैसा की आपको बतया गया है personal details, address, foreign university details, etc. ये सारा details fill करना है |
  • और इसमें कुछ और details fill करना है जैसे educational and employment details, visa details, etc.
  • ये सारा details fill करने के बाद आपको final submit कर देना है |
  • इस तरह से आप National Overseas Scholarship for SC Students के लिए अप्लाई कर सकते है |

(Conclusion) अंतिम शब्द – National Overseas Scholarship for SC 2022-23

दोस्तों आज हमने आपको हमारे इस Article की मदद से बिहार सरकार द्वारा National Overseas Scholarship for SC के बारे में कई सारी जानकारियां प्रदान की है। हमने आपको यह सब बताया है कि यह Scholarship क्या है |

और भारत सरकार द्वारा National Overseas Scholarship for SC को लाने के क्या लाभ और उद्देश्य हो सकते है। साथ ही हमने आपको यह भी बताया है कि आप अगर National Overseas Scholarship for SC के लिए आवेदन देना चाहते है तो आप कैसे दे सकते है और आपको किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी। और अंत में आपको सबसे जरुरी बात बताई है कि आपको आवेदन करने के लिए किन बातो का ध्यान देना होगा।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह article काफी पसंद आया होगा और इससे मिली जानकारी भी आपको बेहद अच्छी लगी होगी। और अंत में हमारी आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस article को ज्यादा से ज्यादा अपने लोगों के बीच में शेयर करे ताकि वह भी इस योजना के बारे में अच्छे से जान सकें।

तो चलिये अब हम जानते है की बिहार की राज्ये सरकार द्वारा इस National Overseas Scholarship for SC के बारे में कुछ प्रश्न उत्तर जो की अक्सर पूछे जा सकते है। और इसीलिए भी ताकि पाके मन में कोई सवाल ना रह जाये।

Leave a Comment