Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 | मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू | मिलेगा 15,000 हजार तक छात्रवृति जल्दी करे – Very Useful

Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 | मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2023, Inter Pass 1st & 2nd Division Scholarship For Sc/St Girl

Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023

Inter Pass 1st And 2nd Division Scholarship For Sc St Girl: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, Mukhyamantri Medhavriti Yojana के बारे में |

यदि आप भी अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति कि श्रेणी में आते हैं और आप लड़की हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है वह खुशखबरी क्या है आपको इस पोस्ट में बताई गई है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ेगा और अपने सभी अनुसूचित जाति तथा जनजाति दोस्तों के पास शेयर कीजिएगा जो लड़की है ताकि उन्हें भी पता चल सके कि बिहार सरकार उनके लिए एक नया स्कॉलरशिप लेकर आई है |

Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2022
Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023

यदि आप भी साल 2022 में इंटर के परीक्षा उत्तरण किए हैं 1st या 2nd डिवीजन से और आप लड़की हैं और आप अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति किस श्रेणी में आते हैं, तो आपको बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 के अंतर्गत 10,000 से लेकर 15,000 रुपयों की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी | यदि आप Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2022 के अंतर्गत अपना आवेदन करते हैं तो |

दोस्तों दिए गए लिंक https://medhasoft.bih.nic.in/interscst2021/ के माध्यम से आप डायरेक्ट Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2022 का ऑनलाइन आवेदन तथा अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

दोस्तों स्कालरशिप से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |

शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने के तत्पचात आपको आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा |

Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 – Overview

योजना का नामMukhyamantri Medhavriti Yojana 2023
किसने शुरू कियाबिहार सरकार
लाभ किसको मिलेगा इस योजना का लाभ केवल बिहार में रहने वाले वाले छात्रों को ही मिलेगा
पंजीकरण कैसे होगाऑनलाइन
कौन आवेदन कर सकता हैसाल 2023 मे, 12वीं खक्षा को 1st Division या फिर 2nd Division से पाल करने वाली SC and ST वर्ग की छात्रायें।
प्रोत्साहन राशि1st Division प्राप्त करने पर 15,000 रुपय व
2nd Division प्राप्त करने पर कुल 10,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
लक्ष्यबिहार राज्ये के हर छात्र अपनी पढाई के लिए पैसो की इतनी ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े
लाभइस योजना से केवल बिहार राज्ये के छात्रों को ही लाभ होगा
Official websitemedhasoft.bih.nic.in

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2023

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2023: आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मेधावृति योजना बिहार सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रों जो साल 2023 में इंटर परीक्षा फर्स्ट डिवीजन और सेकंड डिवीजन से उत्तरण किए हैं उनके लिए मुख्यमंत्री मेधावृति योजना चलाई है |

जिसके अंतर्गत यादें छात्रा ने साल 2023 में फर्स्ट डिवीजन से पास किया है और यदि उसने इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो उसको ₹15000 की छात्रवृत्ति बिहार सरकार के द्वारा दी जाएगी |

Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023

और यदि छात्रा ने साल 2023 में सेकंड डिवीजन से पास किया है और उसने इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया तो उसे ₹10000 की छात्रवृत्ति बिहार सरकार के द्वारा दी जाएगी |

आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिसे आप फॉलो करके अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 के लिए |

दोस्तों दिए गए लिंक https://medhasoft.bih.nic.in/interscst2021/ के माध्यम से आप डायरेक्ट Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 का ऑनलाइन आवेदन तथा अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • छात्रा को साल 2023 में 1st या 2nd Division से पास होना अनिवार्य है |
  • छात्रा को बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
  • छात्रा की जाति श्रेणी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति होनी चाहिए |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ लड़कियों को दिया जाएगा |
  • इस योजना के तहत 12वीं प्रथम या फिर द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को लाभ मिलेगा |

Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 Importan document

  • Bank Account should be in the name of the student and the IFSC code of bank branch. Bank Account should be active.
  • Aadhaar Number should be in the name of the student.
  • Mobile No. Should Be Unique. Mobile No. Registered On Either Student Or Family Member. Active Mobile Number Has Been Registered for Further Future Contact.
  • Email ID Should Be Unique. Email ID Registered On Either Student Or Family Member. Active Email ID Has Been Registered for Further Future Contact.

Important Instructions Before Filling Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 Applications

  • Only eligible candidates as per guidelines/advertisements should fill up the form.
  • IFSC Code Of ALLAHABAD BANK, ANDHRA BANK, CORPORATION BANK, DENA BANK, ORIENTAL BANK OF COMMERCE, SYNDICATE BANK, UNITED BANK OF INDIA, VIJAYA BANK Are Not Allowed.
  • Bank Accounts will be accepted only in Bihar.
  • Please finalize your application after filling details, otherwise, your application will be rejected. Only finally submitted applications will be considered.
  • Verify your entries before submitting finally, No modification can be made after the final submission.

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप इस योजना में, आवेदन कर सकते है और इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

How To Apply Inter Pass 1st & 2nd Division Scholarship For Sc/St Girl – Quick Process

  • Step 1:- Student Register by using their Registration No., Mobile No., Email ID, Aadhaar Details, And Bank Account Details.
  • Step 2:- Students may log in by using their User Id and Password.
  • Step 3:- Finalize application.
  • Step 4:- Print a copy of the finally submitted application form.
  • Step 5:- Check your Application Status regularly on-site after filling out an application.

How to Apply Online in Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2023?

आप सभी 12वीं कक्षा पास छात्राये जिन्होने फर्स्ट व सेकेंड डिवीजन मे, 12वी कक्षा को पास किया है आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से दिखेगा |
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया भेजो पहना होगा जो कुछ इस प्रकार से होगा |

अब आपको इसमें Students Click Here To Apply वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसका ब्लूप्रिंट आपको दिख रहा होगा |

Students Click Here To Apply
  • Students Click Here To Apply वाले विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार से होगा |
  • इस पेज में आपको  New Student Registration वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, क्लिक करते आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार से होगा | जिसका ब्लूप्रिंट आप को दिख रहा होगा |

Steps To Apply Online

Guidelines for Student Registration on Inter SC/ST 2021 Scholarship Portal, Bihar

Click here and read the important instructions carefully before filling-up the on-line application.

Due to Excess Load on Server, you may miss to finalise on Last Day so do not wait for Last day of Application.

मैंने पंजीकरण के लिए दिए गए दिशानिर्देशों को पढ़ा और समझा है|

मेरे द्वारा दिया गया बैंक अकाउंट जॉइंट अकाउंट नहीं है , तथा यह अकाउंट मेरे नाम का हैं। मैं इस बैंक अकाउंट को योजना पूरी होने तक कार्यरत (Active) रखूँगी।

मैं एतद्द्वारा घोषणा करती हूं कि मेरे (10+2) परिणाम की घोषणा के समय मैं अविवाहित थी। गलत पाये जाने पर मेरे विरूद्ध क़ानूनी करवाई की जा सकती है।

मै बिहार की निवासी हूं और मैं अपना आधार संख्या को स्वेच्छापूर्ण दे रही हूं जिसका उपयोग बिहार सरकार के अन्तर्गत देय लाभों को प्रदान करने में मेरी पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में की जा सकती है।

  • सारे बॉक्स को भरने के बाद आपको Continue वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा |
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार से होगा |
      

Student Registration Details only for BSEB(12th) Pass Student of 2021


Registration Details


Aadhaar Verification


Mobile Verification

Mobile No.* :

E-mail Verification


Email ID :

Bank Details


( Note :- Bank Account should be of Bihar )

Verify IFSC Code!

Captcha
Enter Code Shown Leftside* :
  
  • अब आपको ध्यान पूर्वक रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर देना होगा |
  • उसके बाद सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करके आईडी पासवर्ड प्राप्त कर लेना होगा |

Note:-शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने के तत्पचात आपको आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा |

आईडी पासवर्ड मिलने के बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना होगा जिसका ब्लूप्रिंट आप को दिख रहा होगा |

  • पोर्टल में लॉग इन करने के बाद आपको Fanalized वाले विकल्प पर क्लिक करके आप ने सभी इंफॉर्मेशन को Conform कर लेना होगा |
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
  • अन्त, इस प्रकार हमारे सभी 12वीं कक्षा पास छात्रायें इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

 
Online Apply SC ST Students
Login Click here
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
 Bonafide Certificate Bonafide Certificate कैसे और कहा से बनवाए
Inter Scholarship 2022 College List
Official Site Click Here

Conclusion | निष्कर्ष – Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023

दोस्तों यह थी आज की Mukhyamantri Medhavriti Online Form 2023 के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023, इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |

ताकि आपके Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |

ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

दोस्तों इस Biharscholarship.com वेबसाइट पर Bihar से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में
आप लोगो तक पहुचाई जाती है|

Faq – Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023

How do I check my scholarship status?

PFMS Scholarship Portal is available for students to check their Pre and Post Matric PFMS Scholarship Payment Status.

How can I check my scholarship status in Bihar?

First of all open Bihar’s official website bihar.gov.in, after opening the official website of Bihar state, then login into your account using the necessary ID and Password. Now your Status will be displayed on-screen and you can check it easily.

How can I check my scholarship in PFMS?

To check the PFMS Scholarship Status you have to visit the official website @pfms.nic.in and enter the required credentials in order to check the payment status scholarship. To check the scholarship benefits payment status you must have to enter the bank name, account number, etc.

How can I check my scholarship status in MahaDBT?

The students can easily check the status of their application by visiting the official website of MahaDBT. They need to log in to the user dashboard by filling in the registered username with a password and captcha. Thereafter, they can check their application status under the ‘My Applied Scheme’ tab.

How can I check my e Kalyan Bihar scholarship status?

How can I check my E-Kalyan Bihar scholarship status? To check the status of your application on E-Kalyan Bihar portal, visit the official application page of Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for Graduate Students and click on ‘View application status of student’.

Can I apply for 2 scholarships?

No ( You can Apply only one Govt. Scholarship in a Session). as Per Government Rule you can Apply only one Government Scholarship in one session. Whether it is State Government or Central Government.

What is PFMS payment?

PFMS is public financial management system for schemes of Govt. of India which can be also used for state schemes. PFMS is a transaction based system to provide real time utilization of funds released from consolidated fund of India.

mukhyamantri medhavriti yojana madhyamik 2

mukhyamantri medhavriti yojana madhyamik 2

mukhyamantri medhavriti yojana official website

https://medhasoft.bih.nic.in/

महत्वपूर्ण बिंदु !!

2 thoughts on “Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023 | मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू | मिलेगा 15,000 हजार तक छात्रवृति जल्दी करे – Very Useful”

Leave a Comment