New Bihar Board Matric Scholarship 2021 – Apply Online

Bihar Board Matric Scholarship 2021, bihar board matric 1st division scholarship 2021
bihar board matric 1st division scholarship 2021 list, bihar board matric 1st division scholarship 2021


Bihar Board Matric Scholarship 2021 :-
बिहार में जो भी छात्र बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास करते हैं, उनको Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 के अंतर्गत ₹10000 का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।

यदि आप भी Matric Scholarship 2021 का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े। इस पोस्ट में Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 list, उनकी प्रमुख पात्रता मानदंड, Online Apply, Date, Documents, List जैसी सभी जानकारी Step By Step बताई गयी है।

Bihar Board Matric Scholarship 2021

बिहार सरकार और अन्य निजी संगठन मिलकर राज्य के मेधावी और वंचित छात्रों के लिए कई छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं। आज के इस Bihar Scholarship के तहत, हम आपके साथ अच्छी शिक्षा को लागू करने के लिए बिहार राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई |

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 योजना के सभी महत्वपूर्ण इकाइयों को आपके साथ साझा करेंगे। इस लेख में, हम आपको Step By Step Matric Scholarship 2021 प्रक्रिया के बारे में साझा करेंगे , जिसके माध्यम से आप राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Matric Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं।

“Bihar Board Matric Scholarship 2021” का उदेश्य 

  • प्रत्येक बिहार छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य योग्य छात्रों को किसी भी वित्तीय बाधा के बावजूद आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना और प्रेरित करना है।
  • ताकि जिन छात्रो के पास आगे की पढाई करने के लिए आर्थिक स्थिति दयनीय है , वो अपना आगे की पढाई कर सके
  • ताकि उनको आगे की पढाई में कोई परेशानी न हो 

About: “Bihar Board Matric Scholarship 2021”

वैसे तो ऐसी कई छात्रवृत्तियाँ हैं जो बिहार सरकार द्वारा अच्छी शिक्षा प्रणाली को लागू करने और भारत में पिछड़े वर्ग या पिछड़ी जाति या आर्थिक पिछड़ी जाति के सभी छात्रों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करने के लिए शुरू की गई हैं।

बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति से कई छात्रों को अच्छे रोजगार और शिक्षा के अवसर प्राप्त करने में मदद मिलेगी और वे बिना किसी वित्तीय बोझ के शिक्षा पूरी करने में सक्षम होंगे।

यह Scholarship सिर्फ मैट्रिक पास Boy & Girl के लिए है जो E Kalyan के अलग – अलग योजना से मिलता है अतः जो लोग मैट्रिक की पढ़ाई कर रहे हैं वह लोग इस फॉर्म को अप्लाई नहीं कर सकते हैं अर्थात वह जब matric पास कर लेंगे तब वह इस फॉर्म को अप्लाई कर पाएंगे।

“Bihar Board Matric Scholarship 2021” कैसे मिलेगा

आपकी जानकारी के लिए मै आपको बता दू की Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 का मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत फर्स्ट डिवीजन से पास सभी छात्र छात्राओं को 10000 का प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से उनके खाते में भेजा जाएगा जिसके लिए E Kalyan के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा |

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2021

बिहार सरकार के द्वारा उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए एवं छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए आत्म निर्भर रहें | इसलिए मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति सभी कोटि छात्र छात्राओं को मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन करने पर ₹10000 का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है !

दोस्तों सरकार के इस छात्रवृत्ति प्रोत्साहन का उद्देश्य है उन क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना जो शिक्षा में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते हैं।एवं जो बिद्यार्थी आगे की पढाई पूरी करने में सक्षम नहीं हो, उनको इस प्रोत्साहन राशी के अंतर्गत कुछ मदद मिल सके |

Bihar Board Matric Scholarship 2021 Important Documents

  • Registration No
  • Date of Birth/Total Mark
  • Aadhaar :- Number & Name
  • Bank Account
  • IFSC Code
  • Bank Account Holder Name
  • Mobile Number
  • Income Certificate

Types For Matric 1st Division Scholarship 2021

2 types of Matric Scholarship Online Form 2021

  • Central Scholarship online form
  • State Scholarship Online Form (E Kalyan)

Central Scholarship Short Details

Central Scholarship NSP के वेबसाइट यानी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के वेबसाइट पर इसका ऑनलाइन होता है | इसमें सिर्फ वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जो मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं और उनका लिस्ट में नाम आया हुआ है , तो अगर आप भी सेंट्रल स्कॉलरशिप का फॉर्म फिल अप करना चाहते हैं तो इसका अलग से बोर्ड के द्वारा लिस्ट जारी किया जाएगा, यदि आपका नाम उस लिस्ट में शामिल है तो आप Central Scholarship का फॉर्म फिल अप कर सकते हैं |

State Scholarship (E Kalyan) Short Details

स्टेट स्कॉलरशिप बिहार मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2021 का फॉर्म स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा ही E Kalyan की वेबसाइट से अप्लाई किया जाता है | इसमें बिहार बोर्ड से पास किये सभी छात्रो को बिहार सरकार द्वारा प्रोत्शाहन राशी प्रदान की जाती है | जो छात्र मेट्रिक में 1st Div या 2nd Div से पास होता है उन सभी छात्रो को सरकार द्वारा प्रोत्शाहन राशी मिलेगी |

bihar board matric 1st division scholarship 2021 list

bihar board 10th first division scholarship 2021 list ke bare me janne ke liye niche aapko ek botton diya gya hai us button pr click kr ke jan sakte hai.

कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

  • अगर आधार कार्ड और मार्कशीट में नाम एवं जन्म तिथि अलग अलग होगा तो आवेदन करने में आपको परेशानी हो सकती है |
  • यह चेक कर लेना है की जिस Student का आवेदन हो रहा है उनके नाम से बैंक खाता होना चाहिए जो किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक में हो और साथ में आधार कार्ड से लिंक हो |
  • आवेदन करते समय किसी भी तरह से गलती नहीं होना चाहिए |
  • अगर आपका आवेदन गलत हो जाता है तो सुधार नहीं किया जाएगा |
  • सुधार के लिए जब तक आवेदन को विभाग के द्वारा रिजेक्ट कर के रिजेक्ट लिस्ट में नाम आएगा फिर आप सुधार कर सकते हैं |
  • यदि फॉर्म भरते समय आपके द्वारा कुछ भी गलती हो जाती है तो आप उसे जल्द से जल्द सुधर करवा ले अन्यथा आपको स्कॉलरशिप से वंचित कर दिया जायेगा |

Bihar Board Matric Scholarship 2021 का महत्वपूर्ण सूचना

पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं : –

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को पोस्ट-मैट्रिक कक्षा में पढ़ना चाहिए।
  • एक आवेदक को एक मान्यता प्राप्त पोस्ट-मैट्रिक या पोस्ट-माध्यमिक पाठ्यक्रम का अध्ययन करना चाहिए।
  • आवेदक को पिछड़ा वर्ग और ईबीसी श्रेणी की श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक नहीं हो सकती है।
  • यदि किसी छात्र ने छात्रवृत्ति के साथ कोई पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया है तो वह किसी अन्य समकक्ष पाठ्यक्रम के लिए पात्र नहीं है।
  • एक परिवार के केवल दो पुरुष आवेदक छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।
  • यदि कोई छात्र पहले से ही किसी अन्य संस्थान से छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहा है, तो वे इस छात्रवृत्ति के हकदार नहीं हैं |

bihar board matric 1st division scholarship 2021 online date

Online Start Date10-12-2021
Online Last DateNo Last Date.

Important Links For Bihar Board Matric Scholarship 2021

Online ApplyApply Online
Student StatusClick Here
Matric Scholarship List 2021Click Here
Official LinkClick Here

faq

1. bihar board matric 1st division scholarship 2021 list kase dekhe?

Ans. bihar board 10th first division scholarship 2021 list ke bare me janne ke liye niche aapko ek botton diya gya hai us button pr click kr ke jan sakte hai.

2. बिहार मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2021 क्या है ?

बिहार मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2021 ke bare me puri jankari is post me batai gai hai.

3. Bihar board matric 1st division scholarship 2021 online date kya hai.

bihar board matric 1st division scholarship 2021 online date: July 2021

Leave a Comment